उत्तरकाशी- लापता ऊर्जा निगम कर्मचारी का नदी में मिला शव परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से किया मना, जिला अस्पताल में काटा हंगामा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, September 18, 2022

उत्तरकाशी- लापता ऊर्जा निगम कर्मचारी का नदी में मिला शव परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से किया मना, जिला अस्पताल में काटा हंगामा


उत्तरकाशी- लापता ऊर्जा निगम  कर्मचारी का नदी में मिला शव  परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से किया मना, जिला अस्पताल में काटा हंगामा





उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद मनेरी थाना के अंतर्गत बीते 2 हफ्ते से भी अधिक समय से लापता संविदा  ऊर्जा निगम के कर्मचारी चिरंजी प्रसाद कंसवाल का शव आज एसडीआरएफ पुलिस ने  धरासू के पास भागीरथी नदी से  बरामद किया। और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल लाया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से साफ इनकार किया और जमकर जिला अस्पताल में हंगामा काटा परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तब तक न तो शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और न ही दाह संस्कार  वही बताते चलें की बीते अगस्त माह में विद्युत संविदा कर्मचारी चिरंजी कंसवाल ने मनेरी में एक व्यक्ति के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया था। और इसी बात को लेकर इनका उक्त व्यक्ति के साथ विवाद हो गया और उसके बाद से ही चिरंजी प्रसाद कंसवाल लापता हो गए परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली मनेरी सहित उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी की थी। और काफी खोजबीन करने के बाद भी लापता विद्युत कर्मचारी का कोई भी सुराग नहीं लग पाया लेकिन आज सुबह एसडीआरएफ को एक अज्ञात शव धरासू के पास नदी में  मिला तो इसकी शिनाख्त चिरंजी प्रसाद कंसवाल के रूप में हुई।




वहीं परिजनों ने पूर्व में जिलाधिकारी  को एक लिखित पत्र भी दिया था।  शीघ्र मामले की मजिस्ट्रेट जांच और पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जाएं। यदि एक सप्ताह के अंदर मामले पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मजबूरन हमें 19 सितंबर को गंगोत्री हाईवे को जाम करना पड़ेगा। लेकिन ठीक एक दिन पहले 18 सितंबर को लापता विद्युत कर्मचारी का शव मिल गया परिजन विकास  का कहना है कि जब तक हत्या का आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तब तक पोस्टमार्टम और दाह संस्कार  नहीं किया जाएगा वहीं परिजनों ने  पुलिस और जिला प्रशासन को कल सोमवार को मनेरी में गंगोत्री हाइवे जाम करने की भी चेतावनी दी है। पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि कि सबकी पीएम और दाह संस्कार  को लेकर परिजनों से बातचीत की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

1235