Uttarkashi-नाबालिग युवती के अपह्रण व बलात्कार के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।जनपद के तहसील पुरोला के अंतर्गत 17 अगस्त 2022 को एक व्यक्ति द्वारा चौकी डामटा में आकर “रोहित कुमार नामक युवक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में” एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा चौकी डामटा, थाना पुरोला पर उक्त युवक के खिलाफ 363 तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही सी0ओ0 बडकोट व थानाध्यक्ष पुरोला को मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 भाव सिंह चौहान के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये। आरोपी युवक रोहित कुमार को कल देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्रता को बरामद किया गया। अपह्रता के बयानों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 376(2) व 3/4 पोक्सो मुकदमा दर्ज किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर, देहरादून।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 भाव सिंह चौहान- प्रभारी चौकी डामटा
2- कानि0 सुनील पंवार
3- कानि0 अव्बल सिंह
4- म0कानि0 रिंकी।
No comments:
Post a Comment