उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में सवार दो लोग घायल
उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सेज के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में चालक सहित 2 लोग सवार थे। जिसमे एक महिला की सिर पर चोट लगी है।वहीं 108 के माध्यम से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया ।वहीं ड्राइवर सामान्य घायल है।
घायल महिला का नाम मनीषा रावत उम्र लगभग -38 वर्ष निवासी ग्राम लाटा, भटवाड़ी। ड्राइवर का नाम विशाल पंवार निवासी सेंज गांव बताया गया है। वाहन संख्या- UK07C- 0529
No comments:
Post a Comment