उत्तरकाशी-स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों की दर्दनाक मौत,गहरी खाई में गिरी स्कूटी
उत्तरकाशी।। डुंडा प्रखंड के धोन्त्री रातलधार मोटर मार्ग पर भेन्त के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त इस स्कूटी में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलते ही घोन्त्री पुलिस और एसडीआरएफ,108 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। और दुर्घटना में मृतक तीनों युवकों के शवों एस डीआरएफ ,पुलिस और स्थानीय लोगों रेस्कयू कर 108 के माध्यम से पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया। फिलहाल जानकारी के अनुसार दो मृतक टिहरी जनपद मुखेम गांव के बताए जा रहे हैं। और एक मृतक पोखरियाल गाँव गाजणा का है।जनपद में आज हो रही तेज बारिश और सड़क में फिसलन होने के कारण स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर गहरी खाई में जा गिरी जिससे दुर्घटना में तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दुर्घटना में मृतकों के नाम
1-:हर्ष दास पुत्र माटीदास उम्र 35 वर्ष
2-: सोनी पुत्र पुत्र फ़ागणु दास उम्र 40 वर्ष
3-मोहन लाल पुत्र फ़ागणु दास उम्र 38 वर्ष
वही इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है
No comments:
Post a Comment