उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और तीमारदार के बीच हाथापाई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश स्थानीय लोगों का कहना जिला अस्पताल चल रहा है राम भरोसे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 7, 2022

उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और तीमारदार के बीच हाथापाई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश स्थानीय लोगों का कहना जिला अस्पताल चल रहा है राम भरोसे

उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और तीमारदार के बीच हाथापाई, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश स्थानीय लोगों का कहना जिला अस्पताल चल रहा है राम भरोसे




उत्तरकाशी।। जिला अस्पताल में आज एक युवक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (C M S) के बीच जमकर हाथापाई हो गई। मामला जिला अधिकारी तक पहुंचा तो जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने तत्काल थाना अध्यक्ष उत्तरकाशी और C M O मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर मामले की जल्द जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल  युवक के साथ मौजूद लोगों का कहना है कि युवक अपने बीमार परिजन को दिखाने जिला अस्पताल गया था। अस्पताल में ठीक प्रकार से इलाज न मिलने के कारण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और युवक के बीच बहस हुई।और  मुख्य चिकित्सक अधीक्षक ने युवक को एक तमाचा मार दिया।और युवक ने बताया कि हाथपाई होने पर डॉक्टर साहब ने मेरा अंगूठा चबा डाला । जिससे मामला इतना गरमाया  कि क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी के पास जाकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी  के खिलाफ लिखित  शिकायत की और मामले पर कार्यवाही की बात कही लोगों का कहना है कि  यदि मामले पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्र के लोगों ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी। क्योंकि उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में कई बार इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है और अस्पताल इस समय राम भरोसे चल रहा है मामले पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और युवक के द्वारा थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।



इधर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सकलानी का कहना है कि मैं ओ टी से आया और जो तीमारदार मुझे फोन कर रहा था है उसके मरीज को देखा और उसको सर्जन को रेफर किया। उसके बाद मरीज के साथ जो तीमारदार आया था वह कुछ बातों को लेकर  उग्र हो गया और उसके बाद मामला बढ़ गया मामला दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। फिलहाल मामला यह भी संज्ञान में आया है कि अस्पताल प्रशासन मामले को शांत करने में जुटा है

No comments:

Post a Comment

1235