उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने "जनता मिलन" कार्यक्रम में सुनी 28 से अधिक जन समस्याएं , अधिकांश जन समस्याओं का जनता मिलन कार्यक्रम में ही संबंधित अधिकारियों से करवाया निस्तारण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 8, 2022

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने "जनता मिलन" कार्यक्रम में सुनी 28 से अधिक जन समस्याएं , अधिकांश जन समस्याओं का जनता मिलन कार्यक्रम में ही संबंधित अधिकारियों से करवाया निस्तारण

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने "जनता मिलन" कार्यक्रम में  सुनी 28 से अधिक जन समस्याएं , अधिकांश जन समस्याओं का जनता मिलन कार्यक्रम में ही संबंधित अधिकारियों से करवाया निस्तारण




उत्तरकाशी।। जनपद में आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार उत्तरकाशी में आज जिलाधिकारी  अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 28 से अधिक समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओं और शिकायतों का मौके पर ही जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। 





जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास,सड़क,पेयजल,बिजली, सिंचाई नहर,पेंशन प्रकरण आदि की समस्या व शिकायतें उजागर हुई। अभिषेक गुसाईं,पूनम शाह आदि द्वारा कोविडकाल में सेवा देने एवं उसके बाद हटाये जाने पर  30 मई 2022 को जारी शासनादेश के तहत पुनः तैनाती करने की मांग की गई । बड़कोट से आयी फरियादी रेशमा आदि ने नगर पालिका परिषद बड़कोट में अपनी भूमि का सीमांकन करने की समस्या रखी,प्रताप सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास एवं ग्राम प्रधान हिमरोल द्वारा पंचायत भवन एवं पंचायती चौक निर्माण हेतु सरकारी भूमि को सम्बंधित विभाग के नाम करने की मांग की गई। गणेश रावत डांडा गांव द्वारा सेब की नई क़िस्म की पौध देने एवं कृषि भूमि की उद्यान विभाग से घेरबाड़ कराने की मांग की गई। सरोज निवासी डांडागांव प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की गई। लोकेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा नाकुरी, सिंगोट,नंदगांव गंगनानी मोटर मार्ग में आ रही वन भूमि के हस्तांतरण को लेकर  शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई। जय प्रकाश सिंह रावत ने किशनपुर सड़क मार्ग को शीघ्र आरटीओ से पास करने की मांग की गई। गंगोरी निवासी गोविंद सिंह द्वारा गंगोरी पॉवर हाउस कॉलोनी में पानी न आने की समस्या रखी। ज्ञाणजा निवासी ममलेश ने जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञानसू से ज्ञाणजा मोटर मार्ग कार्य स्टेज-।। कार्य प्रारंभ किये जाने की मांग की।रामचंद्र,राकेश व नरेश निवासी कांडी डुंडा द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड बनाने की मांग की गई। ज्ञानसू निवासी वीरेंद्र द्वारा नगर पालिका परिषद बड़ाहाट से निर्माण कार्यों का भुगतान न करने की शिकायत की गई। शीशपाल रमोला निवासी बड़ीमणी द्वारा गांव में पेयजल संकट होने पर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई।  जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी समस्याओं एवं शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। समस्याओं के निस्तारण की सूचना सम्बंधित शिकायतकर्ता को देने एवं रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समस्याओं के निस्तारण नही होने पर सम्बंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाने की भी चेतावनी दी गई।




जिलाधिकारी ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, सीपी ग्राम पोर्टल,मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सन्दर्भ शिकायतों की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 607,सीपी ग्राम में 54 एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सन्दर्भ में 189 शिकायते दर्ज है। जिलाधिकारी ने उक्त सभी शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, डीडीओ केकेपंत, ईई लोनिवि परवीन कुश,मनोज दास, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बलदेव सिंह डोगरा,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह मनोज प्रकाश सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235