उत्तरकाशी-6 जून को गंगोत्री धाम की पदयात्रा पर निकलेंगे क्षेत्र के ईष्ट देवता कंडार
उत्तरकाशी बाड़ाहाटा क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता आगामी 6 जून को गंगा दशहरा को गंगोत्री धाम की पदयात्रा पर निकलेंगे। एक सप्ताह की इस पदयात्रा में बाड़ाहाट क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण भी संग रहेंगे। कंडार देवता की पदयात्रा 12 जून को पुन: संग्राली गांव वापस लौटने पर संपन्न होगी।
श्री कंडार देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी शनिवार को बताया कि 6 जून को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर संग्राली व बाड़ाहाटा क्षेत्र के ईष्ट कंडार देवता पैदल यात्रा कार्यक्रम के तहत गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगे। जिसके चतहत 6 जून को संग्राली से ठीक नौ बजे पदयात्रा शुरू होगी, जो कि रात्रि विश्राम के लिए मल्ला पहुंचेगी। 7 जून को पदयात्रा सुक्की पहुंचेगी, 8 जून को सुक्की से भैरोंघाटी और 9 जून को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। 10 जून को गंगोत्री से प्रस्थान कर झाला गांव में रात्रि प्रवास रहेगा। इसके बाद 11 जून को सुबह झाला से भटवाड़ी और 12 को भटवाड़ी से संग्राली गांव में पैदल यात्रा संपन्न होगी। पदयात्रा में बाड़ाहाट क्षेत्र के संग्राली, पाटा, बग्यालगांव, खांड, लक्षेश्वर, गंगोरी, ज्ञानसू आदि गांवों के ग्रामीण भी शामिल रहेंगे।
No comments:
Post a Comment