उत्तरकाशी-एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ दी लिखित तहरीर,विधायक ने कहा कि एसडीएम का जनता के प्रति तानाशाह रवैया आरोप-प्रत्यारोप जारी ,पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवँशी ने कहा थानाध्यक्ष पुरोला करेंगे मामले की जांच - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, May 29, 2022

उत्तरकाशी-एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ दी लिखित तहरीर,विधायक ने कहा कि एसडीएम का जनता के प्रति तानाशाह रवैया आरोप-प्रत्यारोप जारी ,पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवँशी ने कहा थानाध्यक्ष पुरोला करेंगे मामले की जांच



उत्तरकाशी-एसडीएम ने  विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ दी लिखित तहरीर,विधायक ने कहा कि एसडीएम का जनता के प्रति तानाशाह रवैया आरोप-प्रत्यारोप जारी ,पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवँशी ने कहा थानाध्यक्ष पुरोला करेंगे मामले की जांच




उत्तरकाशी।। जनपद की तहसील पुरोला के  उप जिलाधिकारी  सोहन सिंह सैनी ने  पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुरोला थाने में एक लिखित तहरीर दर्ज करवाई है।उप जिलाधिकारी सोहन सैनी ने लिखित प्राथिमिकी में बताया कि मुझे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल से जान का खतरा होने पर मैंने पुरोला थाने में विधायक के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।एसडीम पुरोला ने  लिखित प्रार्थना पत्र में विधायक पर आरोप लगाया की विधायक के समर्थक शोशल मीडिया के जरिये मेरी छवि धूमिल कर रहे है। विधायक के स्तर से मुझे  हत्या करवाने की भी धमकी मिल रही है।


पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी

वहीं दूसरी तरफ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल  का कहना है कि एसडीएम पुरोला के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें प्राप्त हुई है। पुरोला एसडीएम का जनता के प्रति तानाशाह रवैया  है जब  एक जनता के चुने हुए प्रतिनिधि विधायक के खिलाफ एसडीएम थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं। तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा यह हम समझ सकते हैं इस मामले पर जांच होनी चाहिए और इतना ही नहीं पुरोला विधायक ने कहा कि मैं एसडीएम पर और जिन्होने मेरी छवि धूमिल की है।मैं उन पर  मानहानि का दावा भी करूंगा उन्होंने मेरी छवि को धूमिल किया है। एसडीम पुरोला द्वारा विधायक के खिलाफ थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र  मामले पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कहना है कि एसडीम पुरोला के द्वारा कल एक तहरीर विधायक के खिलाफ पुरोला थाने में दर्ज करवाई गई है।अभी एफआईआर दर्ज नहीं है। मामले की जांच थाना अध्यक्ष पुरोला के द्वारा की जाएगी जांच होने के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी। 



 लेकिन फिलहाल विधायक और एसडीएम के बीच का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

1235