उत्तरकाशी-मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने किया पर्यटन क्षेत्र हर्षिल घाटी और रैथल के नटीण गांव का दौरा, होमस्टे भवनों का भी किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, March 26, 2022

उत्तरकाशी-मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने किया पर्यटन क्षेत्र हर्षिल घाटी और रैथल के नटीण गांव का दौरा, होमस्टे भवनों का भी किया निरीक्षण

उत्तरकाशी-मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने किया पर्यटन क्षेत्र  हर्षिल घाटी और रैथल के नटीण गांव का दौरा, होमस्टे भवनों का भी किया निरीक्षण




उत्तरकाशी।।उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू आज उत्तरकाशी जनपद दौरे पर रहे। मुख्य सचिव सबसे पहिले देहरादून से   हेलीकॉप्टर द्वारा हर्षिल पहुंचे। यहां पर पर्यटन गतिविधि और चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का  जायजा लिया। इसके बाद मुख्य सचिव   रैथल के पर्यटन क्षेत्र  नटीण गाँव में पहुंचकर नटीण में होम स्टे योजना के तहत बने भवनों  का निरीक्षण किया। और  विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की  मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने कहा कि रैथल के नटीण में  होम-स्टे के तहत भवन बने हुए हैं उनको देखकर काफी अच्छा लगा  है इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष पर्यटकों के  आने की संख्या में  वृद्धि हो रही है इसी को लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे में सब्सिडी को हमने काफी बढ़ा दिया है  अगर आवश्यकता होगी तो सब्सिडी को और बढ़ाया जाएगा। ताकि यहां पर लोग होमस्टे के भवनों का ओर निर्माण कर सकें। मुख्य सचिव ने कहा उत्तराखंड की आर्थिकी का मुख्य साधन पर्यटन है।  पर्यटन को बढ़ावा देना  सरकार की प्राथमिकता है। 





मुख्य सचिव ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जनपद के विभिन्न विकास के मुद्दों को लेकर भी अधिकारियों से साथ बातचीत भी की मुख्य सचिव के साथ जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने कहा की चार धाम की तैयारियां जोरों पर है इसके लिए देहरादून में कुछ रोज पूर्व एक बैठक भी की गई है।




No comments:

Post a Comment

1235