उत्तरकाशी- जनपद में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग दो दर्जन लिंक मोटर मार्ग बंद,जिला मुख्यालय से 150 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का कटा संपर्क - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 4, 2022

उत्तरकाशी- जनपद में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग दो दर्जन लिंक मोटर मार्ग बंद,जिला मुख्यालय से 150 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का कटा संपर्क

उत्तरकाशी- जनपद में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग दो दर्जन लिंक मोटर मार्ग बंद,जिला मुख्यालय से 150  से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का कटा संपर्क




उत्तरकाशी।। जनपद में बुधवार रात्रि से बर्फबारी का सिलसिला जारी है तो निचले क्षेत्रों में भी रुकरुक कर बारिश हो रही है।  बर्फबारी और बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग दो दर्जन लिंक मोटर मार्ग बंद होने से 150 से भी ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर भारी बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति और पेयजल  बाधित हो गई है वही आज जनपद मुख्यालय से  दो  विधानसभाओं यमुनोत्री और पुरोला के  दूरस्थ 99 पोलिंग स्टेशनों के लिए 27 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई जनपद में हुई भारी बर्फबारी से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचने भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि जहां पर भी मोटरमार्ग बर्फबारी से  बाधित हुए हैं वहां पर बर्फबारी हटाने के लिए जेसीबी कार्य कर रही है। लेकिन फिलहाल पोलिंग पार्टियों के समक्ष पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचना चुनौती तो है।




 1-:लोकनिर्माण भटवाड़ी के अंतर्गत जसपुर-पुराली मोटर मार्ग हर्षिल- मुखबा -जंगला मोटर मार्ग ,पयारा-झाला मोटर मार्ग बंद।। 

2-:

 लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी के अंतर्गत धोन्त्री-ठाडी -कमन्द  मोटर मार्ग, लम्बगांव-चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग, बन्द।।


3-: प्रांतीय खंड चिनियालीसौड के अंतर्गत बड़ेथी-बनचौरा- बद्रीगाड़ मोटर बन्द।। 

4-:प्रांतीय खंड बड़कोट के अंतर्गत कुवां कफ्नोल मोटर मार्ग, जानकीचट्टी-खरसाली मोटर मार्ग,फूलचट्टी-जनकीचट्टी मोटर मार्ग बंद।।


वही सबसे ज्यादा जनपद में लोक निर्माण विभाग पुरोला के अंतर्गत 9 लिंक मोटर मार्ग बंद है। संकरी- जखोल मोटर मार्ग जखोला-फीताड़ी मोटर मार्ग, मोरी-नैटवाड़-सांकरी  मोटरमार्ग,तिकोची-दुचाणु-किराणु-सिरतोली मोटर मार्ग,चिंवा-मोण्डा मोटर मार्ग,आराकोट-कलीच-थुनारा मोटर मार्ग,गमरी-मेंजणी मोटरमार्ग,बरनाली-झोटाडी मोटरमार्ग, बरनाली-माकुड़ी मोटरमार्ग बन्द साथ ही पीएमजीएसवाई विभाग पुरोला 3 लिंक मोटर मार्ग बंद है।

No comments:

Post a Comment

1235