उत्तरकाशी-जनपद का आबकारी विभाग सुस्त,पुलिस एक्टिव मोड़ में,पुलिस ने 100 लीटर लहन को नष्ट कर मोके से एक महिला को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 22, 2022

उत्तरकाशी-जनपद का आबकारी विभाग सुस्त,पुलिस एक्टिव मोड़ में,पुलिस ने 100 लीटर लहन को नष्ट कर मोके से एक महिला को किया गिरफ्तार


उत्तरकाशी-जनपद का आबकारी विभाग सुस्त,पुलिस एक्टिव मोड़ में,पुलिस ने 100 लीटर लहन को नष्ट कर मोके से एक महिला को किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी।।पुलिस विभाग का लगातार नाशे के खिलाफ अभियान जारी है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय  के दिशा-निर्देशन में  जनपद की डुंडा पुलिस ने  अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बीरपुर डुंडा में छापेमारी कर,कच्ची शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली 100 लीटर लाहन को नष्ट कर  मौके से एक महिला को  गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार  अभियुक्ता के विरुद्ध चौकी डुंडा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत किया गया।साथ ही बरामद लाहन किसके द्वारा बनाया गई इस सम्बंध पुलिस के द्वारा  मामले की छानबीन की जा रही है।छापेमारी टीम में  उ0नि0 संजय शर्मा- प्रभारी चौकी डुंडा,कानि0 सतीश भट्ट ,कानि0 भीम सिंह, म0कानि0 कविता मौजूद रहे।


जहां जनपद में पिछले समय में आबकारी विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान के तहत भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही थी। तो वहीं वर्तमान में जिस कार्य को आबकारी विभाग के द्वारा किया जाना चाहिए था । उस कार्य में पुलिस एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है और आबकारी विभाग सुस्त रवैया अपनाए हुए है।

No comments:

Post a Comment

1235