उत्तरकाशी-व्यापारियों का 30 लाख रुपए लेकर गायब हुई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व्यापारियों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 25, 2022

उत्तरकाशी-व्यापारियों का 30 लाख रुपए लेकर गायब हुई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व्यापारियों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग

उत्तरकाशी-व्यापारियों का 30 लाख रुपए लेकर गायब हुई  प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व्यापारियों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग




उत्तरकाशी।। बड़कोट में व्यापारियों के द्वारा  ""दिव्यांश निधि लिमिटेड  कंपनी"" पर आरोप लगाते हुए पुरानी तहरीर के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष बड़कोट  के साथ  व्यापार मण्डल बड़कोट के पदाधिकारियों और व्यापारियों की एक बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने आरोप लगाया की "दिव्यांश निधि लिमिटेड के द्वारा व्यापारियों का  30 लाख से ज्यादा पैसा अपने पास जमा कराया और अब बड़कोट से अपना ऑफिस बन्द कर के गायब हो गए है। जिसमे काफी समय से व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है ।पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है आज थाने में बैठक करके व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से माग गई और जल्दी उचित कारवाही की करने को कहा गया साथ ही उचित कार्यवाही न होने पर   व्यापारियों ने आदोलन करने की भी चेतावनी दी  पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापारियों को जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजा राम जागुडी महामंत्री धनवीर रावत ,त्रिपन असवाल, सोहन गैरोला, मदन जोशी, धनपाल आदि मौजूद रहे



No comments:

Post a Comment

1235