उत्तरकाशी-पर्यटन गांव बारसू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार संघ और प्रेस के क्लब में रिक्त चले रहे पदों पर नियुक्त हुए पदाधिकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, December 28, 2021

उत्तरकाशी-पर्यटन गांव बारसू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार संघ और प्रेस के क्लब में रिक्त चले रहे पदों पर नियुक्त हुए पदाधिकारी

उत्तरकाशी-पर्यटन गांव बारसू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार संघ और प्रेस के क्लब में रिक्त चले रहे पदों पर नियुक्त हुए पदाधिकारी पत्रकार संघ महासचिव पद पर बलबीर परमार,प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, महासचिव विपिन नेगी और कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नौटियाल सर्वसहमति से हुए नियुक्त





उत्तरकाशी ।।प्रेस क्लब और जिला पत्रकार संघ की ओर से पर्यटन गाँव  बार्सू  में  पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में  पत्रकारों  के हितों को लेकर चर्चा की। इस दौरान लंबे समय से पत्रकार संघ और प्रेस क्लब में रिक्त चल रहे खाली पदों पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया। जहां प्रेस क्लब में चिरंजीव सेमवाल को अध्यक्ष, विपिन नेगी महासचिव व सुरेंद्र नौटियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव  सिंह थलवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें बलवीर परमार को महासचिव व गिरीश गैरोला, राजेश रतूड़ी उपाध्यक्ष, दिगवीर सिंह बिष्ट  सचिव, मोहन राणा, विनीत कंसवाल को संप्रेक्षक, सूर्यप्रकाश नौटियाल को प्रचार सचिव, संतोष शाह को अनुशासन समिति का अध्यक्ष, शंकर दत्त घिल्यिाल, सुरेश रमोला, सुरेंद्र भट्ट, प्रकाश रांगड, कुशला प्रसाद रतूडी,राजीव नौटियाल को अनुशासन समिति का सदस्य नामित किया गया। वहीं सम्मेलन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि संगठन हित के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे। वहीं पत्रकार संघ के महासचिव बलवीर परमार ने सभी पत्रकारों को बधाई देते हुये कहा कि सभी पत्रकारों के हितों के लिए सभी मिलजुलकर कार्य करेंगे।साथ ही प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष हेमकान्त नौटियाल ने कहा कि पत्रकार संघ और प्रेस क्लब में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने से संघठन को मजबूती मिलेगी।





वही इस अवसर पर पर्यटन  व्यवसाई जगमोहन रावत ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया है। पर्यटन व्यवसाई जगमोहन रावत ने कहा कि बारसू जो  पर्यटन गांव के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर ट्राउट फिश,सेब बागवानी   का व्यवसाय प्रगति पर है। और इससे युवा नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे है।


रिपोर्ट-सूर्यप्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235