उत्तरकाशी-जिलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर रेस्कयू टीमों को रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश,रेस्कयू कार्य मे आई तेजी,तो रात्रि को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला एक शव ,दूसरे की तलाश जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 5, 2021

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर रेस्कयू टीमों को रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश,रेस्कयू कार्य मे आई तेजी,तो रात्रि को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला एक शव ,दूसरे की तलाश जारी


उत्तरकाशी-जिलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल  पर रेस्कयू टीमों को रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश,रेस्कयू कार्य मे आई तेजी,तो रात्रि को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला एक शव ,दूसरे की तलाश जारी






उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा तहसील मुख्यालय के नजदीकी गांव भाकड़ा  के समीप रविवार  सुबह एक कार सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी थी। जिसमे सवार टिहरी जनपद के दो शिक्षक गाड़ी समेत नदी में समा गए।  घटना के 36 घंटे बाद  दो लापता ब्यक्तियों में से एक ब्यक्ति का शव कल रात्रि को रेस्कयू टीम द्वारा खोजा गया।वहीं कल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्कयू कार्य का जायजा लिया।और रेस्कयू कार्य मे लगी टीमो को रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। दुर्घटना में लापता लोगों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब प्रशासन पर सवाल खड़े किए कि रेस्कयू कार्य ठीक नहीं चल रहा है।तो इसके बाद स्वयं जिलाधिकारी को घटनास्थल पर आना पड़ा और तब रेस्कयू कार्य मे तेजी आई।फिलहाल रेस्कयू टीम द्वारा एक शव बरामद किया है दूसरे लापता ब्यक्ति की तलाश जारी है




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235