Breaking news uttarkashi-डुंडा के भकड़ा में एक कार दुर्घनाग्रस्त,दो लोगों की नदी में डूबने की आशंका,दोनों लोगों की खोजबीन जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, October 3, 2021

Breaking news uttarkashi-डुंडा के भकड़ा में एक कार दुर्घनाग्रस्त,दो लोगों की नदी में डूबने की आशंका,दोनों लोगों की खोजबीन जारी

 Breaking news uttarkashi-डुंडा के भकड़ा में एक कार दुर्घनाग्रस्त,दो लोगों की नदी में डूबने की आशंका,दोनों लोगों की खोजबीन जारी 



 उत्तरकाशी।। तहसील डुण्डा के अंतर्गत  देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त।


घटनास्थल पर NDRF, SDRF, POLICE, राजस्व टीम मौजूद,108 एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना।



कार में दो लोग बताए जा रहे है 1.बुद्धिलाल पुत्र  बरफ़ू ग्राम डांग जुवा  टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष

सरकारी अध्यापक


2. बिजेंद्र जोशी पुत्र  द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल

उम्र 40 वर्ष सरकारी अध्यापक



बताया जा रहा है कि ये दोनों ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे।और  आज वापस टिहरी जा रहे थे।कि अचानक इनकी कार दुर्घनाग्रस्त हो गई।रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों लोगों की खोजबीन की जा रही है

No comments:

Post a Comment

1235