उत्तरकाशी-यमुना घाटी के पर्यटन ब्यावसायियों का चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर यमुनोत्री कूच, प्रशासन और पुलिस ने इन पर्यटन व्यवसायियों को जानकी चट्टी में ही रोका नहीं जाने दिया यमुनोत्री धाम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 8, 2021

उत्तरकाशी-यमुना घाटी के पर्यटन ब्यावसायियों का चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर यमुनोत्री कूच, प्रशासन और पुलिस ने इन पर्यटन व्यवसायियों को जानकी चट्टी में ही रोका नहीं जाने दिया यमुनोत्री धाम

 उत्तरकाशी-यमुना घाटी के पर्यटन ब्यावसायियों का चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर यमुनोत्री कूच, प्रशासन और पुलिस ने इन पर्यटन व्यवसायियों को  जानकी चट्टी में ही रोका नहीं जाने दिया यमुनोत्री धाम





उत्तरकाशी ।।।जनपद में यमुना घाटी के पर्यटन से जुड़े हुए छोटे बड़े ब्यावसायियों ने आज चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए कूच किया। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस  ने इन सभी व्यवसायियों को जानकी चट्टी में बेरिकेडिंग लगाके  रोक दिया और आगे यमुनोत्री धाम में नहीं जाने दिया।जिससे इन लोगों ने जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जनकीचट्टी में ही नारेबाज़ी की। और एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जिसमें चार धाम यात्रा शीघ्र शुरू की जाए ये मांग है।




 दरअसल इन लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 2020 से चारधाम यात्रा बंद है जिसके चलते पर्यटन से जुड़े हुए हम होटल व्यवसाय टैक्सी/ मैक्सी  और तमाम छोटे-बड़े ब्यापारियों का व्यवसाय बंद पड़ा है।चारधाम यात्रा बन्द होने से  इन लोगों में रोष है। इससे पूर्व भी इन लोगों ने चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर धरना प्रदर्शन,और रैली निकाली। लेकिन फिर भी चारधाम शुरू नहीं हो पाई ।यहीं नहीं  ये लोग लगातार सरकार से मांग कर रहे है  कि  चार धाम यात्रा शीघ्र शुरू हो।  इन होटल व्यवसायियों और तमाम पर्यटन से जुड़े हुए छोटे बड़े व्यापारियों का कहना है कि जब उत्तराखंड में नैनीताल ,मसूरी में पर्यटन खुल गया है तो सरकार ने चारधाम यात्रा को   क्यों बंद रखा है। ये समझ से परे है।चार धाम यात्रा बंद होने से आज हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है हम लोग लोगों ने होटल बनाने के लिए बैंकों से लोन ले रखा है जिसकी किस्त हम लोग बैंक को अदा नहीं कर पा रहे है  इतना ही नहीं चार धाम यात्रा बंद है और व्यवसाय भी बंद है लेकिन होटलों के और दुकानों के बिजली  और पानी के बिल लगातार आ रहे हैं जिनको हम जमा नहीं  कर पा रहे हैं यहां तक की अब घर का खर्चा चलाना भी अब मुश्किल हो गया यदि  सरकार  चारधाम यात्रा शीघ्र  प्रारंभ नहीं करती है।तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन होगा।



इस अवसर पर  सोबन सिंह राणा पर्यटन ब्यवसाई,पुरषोत्तम उनियाल रावल यमुनोत्री धाम,नरेश  रमोला टेक्सी/मैक्सी मालिक,अनिल रावत,एवं अन्य  पर्यटन से जुड़े हुए छोटे बड़े व्यवसाई मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235