उत्तरकाशी- शिक्षक दिवस के दिन डीएम इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच हुआ क्रिकेट मैत्री मैच,डी एम इलेवन ने जीता मैच
उत्तरकाशी।। आज शिक्षक दिवस के दिन मनेरा स्टेडियम में डीएम इलेवन और पत्रकारों के बीच एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया जिसमें आज सुबह डीएम इलेवन की टीम और पत्रकार इलेवन की टीम मनेरा पहुंची वही डी एम 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 166 रन बनाकर पत्रकार इलेवन के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा।
इसके बाद दूसरी पारी में पत्रकार इलेवन की टीम मैदान में उतरी और 15 ओवरों में मात्र 55 रन ही बना पाए जिससे डीएम इलेवन ने इस मैच को 112 रन से जीत लिया वही आज डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।सभी गुरूजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment