उत्तरकाशी-जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, महावीर प्रसाद भट्ट बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 4, 2021

उत्तरकाशी-जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, महावीर प्रसाद भट्ट बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

 उत्तरकाशी-जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, महावीर प्रसाद भट्ट बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष




उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी बार एसोसिएशन का चुनाव 26 अगस्त 2021 को सम्पन्न हुआ था।जिसमे अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव हुए। महावीर प्रसाद भट्ट अध्यक्ष और आशीष सेमवाल -महासचिव पद के लिए निर्वाचित हुए।साथ ही शेष सभी पदाधिकारी  निर्विरोध चुने गए ।जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष-पदम्दत्त जोशी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष-त्रिलोक सिंह विष्ट,वित्त सचिव-अजित रमोला,लाइवेरी पद-विजयपाल सिंह विष्ट,सयुंक्त सचिव-आनंद सिंह राणा,ऑडिटर संप्रेक्षक-अरविंद सिंह चौहान।वहीं शुक्रवार को जिला न्यायालय बैठक कक्ष में  सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला न्यायाधीश युगल किशोर शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।




जिला बार एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह कल शुक्रवार को जिला न्यायालय के बैठक कक्ष में बतौर मुख्यातिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर भट्ट ने  मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ में सभी  विशिष्ट अतिथियों  जिला न्यायाधीश युगल किशोर शुक्ला,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदन राम,विधिक प्राधिकरण सचिव सुश्री दुर्गा का सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने फूल माला और बेज पहनाकर स्वागत किया।इसके बाद सभी वक्ताओ ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत से जिला बार एसोसिएशन के लिए सहयोग की मांग की।जिस पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत हर सम्भव सहयोग का भरोसा बार एसोसिएशन को दिया



इस शपथग्रहण समारोह के अवसर पर जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बीएस मटुडा, आनंद सिंह पंवार,जयप्रकाश नौटियाल,विमल नौटियाल,अलेन्द्र सिंह विष्ट,रविन्द्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235