उत्तरकाशी-ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घण्टे तक किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन,चक्काजाम से एक घण्टे तक राष्ट्रीय राजमार्ग में बाधित रहा वाहनों का आवागमन
उत्तरकाशी।।जनपद के यमुनोत्री विधानसभा बड़कोट तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा भाटिया के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी वर्षों पुरानी सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य को लेकर सम्बंधित विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 507 के बीच बैठकर सड़क मार्ग पर एक घण्टे तक सांकेतिक चक्काजाम व जमकरधरना प्रदर्शन किय।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को अनेक बार लिखित रूप में सूचना देने और बीडीसी बैठक के माध्यम से भी सूचित करने के बाद भी विभाग ने अभी तक इस सड़क मार्ग की कोई सुध नहीं ली जिससे नाराज़ होकर भाटिया के सभी ग्रमीणों ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के बीच बैठकर सड़क जाम कर वाहनों के आवागमन को रोक दिया।जिससे सड़क मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-2 कतार लग गई और वाहनों को करीब एक घण्टे तक चक्काजाम में खड़ा रहना पड़ा ।इतना ही नहीं चक्काजाम में जीवन दायनी 108 आवश्यक सेवा को भी को करीब 10 मिनट तक जाम की समस्या को झेलना पड़ा।वहीं बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा साथ ही अल्टिमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क मार्ग का मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाता हैं तो ग्रामीण पुनः धरना व सड़क मार्ग जाम करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।इस मौके पर ग्राम प्रधान भाटिया ,राकेश कुमार , गीता डिमरी ग्राम प्रधान,सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह रावत और सभी ग्रमीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment