उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय के नजदीकी नगरपालिका क्षेत्र तिलोथ में पेयजल आपूर्ति पिछले लंबे समय से ठप,पेयजल की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मिले क्षेत्र के लोग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 2, 2021

उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय के नजदीकी नगरपालिका क्षेत्र तिलोथ में पेयजल आपूर्ति पिछले लंबे समय से ठप,पेयजल की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मिले क्षेत्र के लोग

 उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय के नजदीकी नगरपालिका क्षेत्र तिलोथ में पेयजल आपूर्ति पिछले लंबे समय से ठप,पेयजल की समस्या को लेकर जिला प्रशासन  से मिले क्षेत्र के लोग


उत्तरकाशी।। जिला मुख्यालय के नजदीकी नगर पालिका क्षेत्र तिलोथ में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है  जिस कारण स्थानीय लोग काफी परेशान है। पिछले कई दिनों से तिलोथ सहित आसपास के क्षेत्रों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।और जो थोड़ा पानी आ भी रहा वह काफी गन्दा है पीने लायक बिल्कुल भी नहीं वही क्षेत्र के  लोगों का कहना है कि पिछले माह जुलाई में जो आपदा निराकोट में आई थी तब से पेयजल की समस्या क्षेत्र में हो रखी है।वहीं सभाषद का कहना है पेयजल  की  समस्या को लेकर  जल संस्थान विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत कर चुके हैं लेकिन पानी की समस्या का पिछले कई दिनों से कोई समाधान नहीं हुआ है।जबकि आपदा आने के बाद भी जल स्रोत सुरक्षित है।जल संस्थान की पाइप लाइन एक-दो स्थानों क्षतिग्रस्त जरूर हुई थी।लेकिन जल संस्थान को कई बार बोलने पर भी विभाग पेयजल सुचारू नहीं कर पा रहा है।

वही लोग दूर दूर जाकर प्राकृतिक जल  स्रोतों से पानी ढोने को  को मजबूर है  जल संस्थान विभाग पानी के टैंकर  क्षेत्रों में भेज तो रहा है लेकिन वह ना काफी है इसी समस्या को लेकर आज क्षेत्र की महिलाएं और स्थानीय लोग  जिलाधिकारी को मिलने कलेक्ट्रेट में आये  वही जिलाधिकारी के न मिलने से क्षेत्र के लोग उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी से मिले  और पानी की समस्या से अवगत कराया वहीं उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने कहा कि आज शाम तक तिलोथ क्षेत्र  में पेयजल की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


इस अवसर पर  गोविंद गुसांई सभाषद,चतर सिंह,सुरेश प्रसाद भट्ट,शिवशंकर,भुवनेश भट्ट,विशन सिंह राणा,सत्यदेव सिंह पंवार,शशि गुलाबी देवी,सुषमा भट्ट आदि मौजूद रहे



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment