उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन,ओपन टनल को बड़ा खतरा ,निर्माणाधीन कम्पनी पर उठ रहे सवाल,लैंडस्लाइड जॉन पर ये कैसा सुरंग निर्माण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 3, 2021

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन,ओपन टनल को बड़ा खतरा ,निर्माणाधीन कम्पनी पर उठ रहे सवाल,लैंडस्लाइड जॉन पर ये कैसा सुरंग निर्माण

 

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन,ओपन टनल को बड़ा खतरा ,निर्माणाधीन कम्पनी पर उठ रहे सवाल,लैंडस्लाइड जॉन पर ये कैसा सुरंग निर्माण




उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ेथी चुंगी के पास निर्माणधीन ओपन टनल के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ है ।भारी भूस्खलन होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई  गई । वहीं वैकल्पिक मार्ग मनेरा बाईपास से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है ।वहीं जहाँ पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ेथी चुंगी पर भारी भूस्खलन हुआ वहां पर 28 करोड़ की लागत से ओपन सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है।और अब इसी जगह पर ओपन सुरंग को खतरा पैदा हो गया है।वहीं स्थानीय लोग लगातार कह रहे है कि पहिले इसी जगह पर NHIDCL कम्पनी ने 28 करोड़ रुपये  पहाड़ी उपचार में खर्च कर दिए।जब पहाड़ी का उपचार भी सफल नहीं हुआ तो अब ओपन सुरंग का निर्माण कार्य  पिछले साल से 28 करोड़ की लागत से चल रहा है।और इस पर संसय के बादल मंडराने शुरू हो गए  आखिर जिस जगह पर ओपन टनल का कार्य चल रहा है यह जगह पहिले से ही भूस्खलन जॉन है सुरंग निर्माण कार्य से पूर्व कैसा सर्वे हुआ कि कच्ची जगह के ऊपर बन रही ओपन सुरंग।




ओपन टनल निर्माण  पर भी  अब खतरा मंडराना शुरू हो गया है ।NHIDCL  कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे है  सवाल,बिना सटीक और खराब सर्वे किये बनाई जा रही है ओपन टनल का भविष्य कैसा होगा यह कहना तो मुश्किल है पर फिलहाल बड़ेथी चुंगी पर बन रही ओपन टनल बनेगी की नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता।वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि बड़ेथी चुंगी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ है फिलहाल वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है और वाहनों का आवागमन मनेरा बाईपास से शुरू कर दिया गया यहां पर ओपन टनल का कार्य भी चल रहा है कार्य को रोक दिया गया है यहां पर भू-वैज्ञानिकों के द्वारा सर्वे करवाया जाएगा।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235