उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा शुरू हो, पर्यटन ब्यावसायियों ने गंगोत्री किया कूच,पुलिस ने पर्यटन ब्यावसायियों को हर्षिल में ही रोका - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 24, 2021

उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा शुरू हो, पर्यटन ब्यावसायियों ने गंगोत्री किया कूच,पुलिस ने पर्यटन ब्यावसायियों को हर्षिल में ही रोका

 उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा शुरू हो, पर्यटन ब्यावसायियों ने गंगोत्री किया कूच,पुलिस ने पर्यटन ब्यावसायियों को हर्षिल में ही रोका




उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर होटल एसोसिएशन ,  टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने  गंगोत्री धाम कूच किया। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इन लोगों को  हर्षिल में ही  रोक दिया गया। पुलिस के द्वारा हर्षिल में रोके जाने पर इन लोगों ने जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हर्षिल में जहां पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाई थी वहीं धरने पर बैठ गए और चारधाम यात्रा शुरू करो के नारेबाजी करने लगे।पुलिस द्वारा गंगोत्री नहीं जाने देने पर  पर्यटन ब्यावसायियों ने तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी भेजा है वहीं चारधाम यात्रा जिसको अभी कोरोना के कारण सरकार द्वारा स्थगित किया गया है इसको शुरू करने को लेकर लगातार होटल एसोसिएशन और चारधाम यात्रा से जुड़े छोटे-बड़े ब्यवसाई  मांग कर रहे है फिर भी अभी भी चारधाम यात्रा बन्द है  इसी को लेकर पर्यटन व्यबसायियों में आक्रोश है।


 वहीं पर्यटन ब्यावसायियों का कहना है कि जब प्रदेश में सब कुछ खुल गया ।तो सरकार ने चारधाम यात्रा को क्यों बन्द किया है।ये हमारे समझ मे नहीं आ रहा है। वहीं चारधाम यात्रा  शुरू हो इसके लिए सभी पर्यटन ब्यावसायियों ने विरोध लिये गंगोत्री कूच किया लेकिन इन सभी पर्यटन ब्यावसायियों को पुलिस ने गंगोत्री से ठीक  20 किलोमीटर पहले हर्षिल में ही  रोक दिया।और गंगोत्री नहीं जाने दिया।


 इस अवसर पर शैलेंद्र मटूडा, रविन्द्र नेगी, संजय पंवार,आशीष कुड़ियाल, बिन्देश कुड़ियाल, मनोज रावत, प्रकाश भद्री, धीरज सेमवाल, विमल सेमवाल, अमित बलूनी, सुरेश राणा, पुष्कर मलूड़ा, राजपाल चौहान, दीनानाथ नौटियाल आदि मौजूद  रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235