उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,नंदा गौरा देवी कन्या धन से वंचित बालिकाओं को मिले योजना का लाभ
उत्तरकाशी।। सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है जिसमें ब्लाक प्रमुख ने कहां है कि पूर्व में जनपद की कई बालिकाएं नंदा गोरा देवी कन्या धन से वंचित रह गई है इस कारण इन बालिकाओं को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इन बालिकाओं को नंदा गौरा देवी कन्या धन का लाभ मिलना चाहिए।
बताते चलें की जनपद की सैकड़ों बालिकाओं को भी 2017-18 में गौरा देवी कन्या धन का लाभ नहीं मिला है जबकि बालिकाओं ने समाज कल्याण विभाग में सरकार की इस योजना के लिए आवेदन भी किया था लेकिन इन बालिकाओं को अभी तक गौरा देवी कन्या धन का पैसा नहीं मिला है। वही ब्लॉक प्रमुख ने लिखा की कोरोना काल के कारण जनपद की कई बालिकाओं ने इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाई जिस कारण 2019-20 में भी कई बालिकाएं इस योजना से वंचित रह गई है ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र में लिखा है लिखा है की जो बालिकाएं इस सरकार की महत्वकांक्षी योजना से वंचित रह गई है उन बालिकाओं का पुनः आवेदन लिए जाएं ताकि उन बालिकाओं को नंदा गौरा देवी कन्या धन का लाभ मिल सके।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment