उत्तरकाशी-आबकारी विभाग ने तीन अवैध शराब कारोबारियों को अलग-2 स्थानों से किया गिरफ्तार,अब दिखाई देती है आबकारी विभाग कार्यवाही - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, August 6, 2021

उत्तरकाशी-आबकारी विभाग ने तीन अवैध शराब कारोबारियों को अलग-2 स्थानों से किया गिरफ्तार,अब दिखाई देती है आबकारी विभाग कार्यवाही

 उत्तरकाशी-आबकारी विभाग ने तीन अवैध शराब कारोबारियों को अलग-2 स्थानों से किया गिरफ्तार,अब दिखाई देती है आबकारी विभाग कार्यवाही




उत्तरकाशी।।जनपद में आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त है,लगातार कार्यवाही हो रही है,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब का कारोबार वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है इसी क्रम में प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर बड़ेथी चुंगी से शेरसिंह बहादुर से 50 पव्वे विस्की के बरामद किए।पिपली धनारी से संजय सिंह से 52 पव्वे विस्की के बरामद किए।वहीं पिपली धनारी से ही राजेन्द्र सिंह मटुडा से 50 पव्वे विस्की के बरामद किए।वहीं आबकारी विभाग की टीम ने  तीनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर तीनो पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।



गिरफ्तार करने वाली टीम में सिपाई गजेंद्र सिंह चौहान,भीम प्रसाद,नकुल तोमर मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235