उत्तरकाशी-बिजली,पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की त्वरित कार्यवाही, जल्द होगा अब समस्या का निराकरण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 5, 2021

उत्तरकाशी-बिजली,पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की त्वरित कार्यवाही, जल्द होगा अब समस्या का निराकरण

 उत्तरकाशी-बिजली,पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की त्वरित कार्यवाही, जल्द होगा अब समस्या का निराकरण




उत्तरकाशी।।जिला मुख्यालय के नजदीक तिलोथ क्षेत्र के लोग पानी और बिजली की समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी को मिले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखी क्षेत्र के लोगों  का कहना कि  तिलोथ क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति ठप है और जिन घरों में थोड़ा पानी  आ भी रहा है वह काफी गन्दा है जिसमे कभी सांप,मेढ़क और कीड़े आ रहे है  जो पीने लायक बिल्कुल भी नहीं है  जिससे तिलोथ क्षेत्र के लोग गन्दा पानी पीने से बीमार हो रहे है साथ ही  क्षेत्र में अक्सर विधुत आपूर्ति ठप रहती है जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है ।इसी को लेकर आज क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी से मिले।



वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही तिलोथ क्षेत्र की विधुत लाइन को जिला मुख्यालय की विधुत लाइन से जोड़ा जाएगा। जिससे विधुत आपूर्ति ठीक प्रकार से बहाल हो पाएगी साथ ही जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तत्काल पेयजल आपूर्ति बहाल करने के  निर्देश दिए और यह भी सख्त लहजे में कहा कि कुछ  घरों से  पानी के सेम्पल लेकर सैम्पलों की  टेस्टिंग करें और तत्काल सेम्पलिंग  की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।जिलाधिकारी ने तिलोथ क्षेत्र के लोगों से कहा कि हम जनता की समस्याओं के लिए ही बैठे है। बिजली,पानी,स्वास्थ्य आमजन की जरूरत है। ये सेवाएं सभी सही से मिलनी चाहिए जिलाधिकारी के तत्काल कार्यवाही पर तिलोथ क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद भी किया।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235