उत्तरकाशी-विकासखंड डुण्डा के मातली गाँव में भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि से दो पशुओं की हुई मौत मौके पर पहुंचे डुंडा और भटवाडी प्रमुख,पीड़ित को दी यथासंभव सहायता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 29, 2021

उत्तरकाशी-विकासखंड डुण्डा के मातली गाँव में भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि से दो पशुओं की हुई मौत मौके पर पहुंचे डुंडा और भटवाडी प्रमुख,पीड़ित को दी यथासंभव सहायता

 उत्तरकाशी-विकासखंड डुण्डा  के मातली गाँव में भारी बारिश के कारण  अतिवृष्टि से दो पशुओं की हुई  मौत  मौके पर पहुंचे डुंडा और भटवाडी प्रमुख,पीड़ित को दी यथासंभव सहायता

उत्तरकाशी।।जनपद में हो रही भारी के कारण विकासखंड डुण्डा के अंतर्गत मातली गांव में लखन लाल का मकान और गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त  हो गई जिसमें उनके रोजमर्रा की सभी जरूरतमंद चीजें बर्बाद हो गई और साथ ही गौशाला में जहां तीन खच्चर बंदी थी जिसमें से दो कि मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई  और एक खच्चर अभी भी घायल अवस्था में पड़ा है जिसकी सूचना मिलते ही  विकासखंड डुण्डा के प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली एवं विकासखंड भटवाड़ी की प्रमुख श्रीमती विनीता रावत  मौके पर पहुंचकर पीड़ित का हालचाल जाना और मौके से ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी को फोन के माध्यम से जानकारी दी वहीं जिलाधिकारी के द्वारा  राजस्व विभाग की टीम एवं घायल खच्चर के उपचार हेतु पशु विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।


प्रमुख डुण्डा, और प्रमुख भटवाड़ी एवं राजस्व विभाग के द्वारा लखन लाल के रहने, खाने एवं कपड़ों की व्यवस्था तत्काल की गई है, लखन लाल के आजीविका का एकमात्र यही  साधन था वह इन  खच्चर के साथ-2  मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था  अब लखन लाल के सामने  आजीविका चलाने के लिए   बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है  इस संकट के समय उसकी सहायता हेतु प्रमुख डुण्डा शैलेंद्र सिंह कोहली एवं प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत के द्वारा पांच -पांच हजार रुपये उसे इस संकट की घड़ी में दिए गए  राजस्व विभाग द्वारा मकान की क्षति एवं जिन दो खच्चरों खच्चर  की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी  एवं एक घायल अवस्था में है इसका  आंकलन किया गया और तत्काल प्रवाहित को सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए प्रभावित परिवार द्वारा दोनों प्रमुखों का इस  दुख की घड़ी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया गया।




 इस दौरान  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक  जगमोहन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा  जयप्रकाश , क्षेत्र पंचायत सदस्य मातली कैलाश नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मातली आशाराम  व वरिष्ठ भाजपा नेता देशराज बिष्ट , तहसीलदार प्रकाश सिंह चौहान , खंड विकास अधिकारी डुण्डा एवं विभागीय तकनीकी जेई व पशु विभाग के डाक्टर मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235