उत्तरकाशी-टीएचडीसी के कार्य की पोल खोल दी 5 करोड़ की सुरक्षा दीवार ने ,सुरक्षा दीवाल पर पड़ी बड़ी दरारें,दुकानों और भवनों पर मंडराया खतरा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 26, 2021

उत्तरकाशी-टीएचडीसी के कार्य की पोल खोल दी 5 करोड़ की सुरक्षा दीवार ने ,सुरक्षा दीवाल पर पड़ी बड़ी दरारें,दुकानों और भवनों पर मंडराया खतरा


 उत्तरकाशी-टीएचडीसी के कार्य की पोल खोल दी 5 करोड़ की सुरक्षा दीवार ने ,सुरक्षा दीवाल पर पड़ी बड़ी  दरारें,दुकानों और भवनों पर मंडराया खतरा 


उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़ नगर की सुरक्षा के लिए टीएचडीसी द्वारा सड़क के निचले हिस्से  और भागीरथी नदी पर  बनाई गई 5 करोड़ की सुरक्षा  दीवार में  बड़ी दरार पड़ जाने  से  चिन्यालीसौड़ बाजार के अस्तित्व पर  मंडराया खतरा, टिहरी बाँध की झील से हो रहे  भू- धसाव से पूर्व में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ,  चिन्यालीसौड़ बाजार सहित आसपास की दुकानों  और आवासीय मकानों को हो रहे खतरे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों,प्रभावित लोगो ने  टीएचडीसी के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र सुरक्षा कार्य करवाने की मांग की थी जिस पर टिहरी बांध के अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा कार्य शुरू करवा दिया था।

मानसून सीजन में हो रही बारिश ने टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा  बर्ष 2016 से  2018 तक निर्मित लगभग 5 करोड़ की गेविन दीवार में किए गए निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी मानसून सीजन में हो रही  बारिश का पानी लगातार निर्मित गेविन वाल में घुस जाने से 64 मीटर लंबी और 50 मीटर ऊंची गैविन बाल एक बहुत बड़ा हिस्सा लगभग 4 मीटर गहराई में धस गया।जिससे जोगथ रोड़ पर 3 करोड़ 76 लाख की एसजीआरए,कंक्रीट दीवार सहित आसपास के आवासीय भवनों तथा बाजार को खतरा पैदा हो गया है। 




जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़,सभासद सुनीता सेमवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल,भवन स्वामी कल्याणसिंह महंत,कमल पंवार, रमेश महंत,व्यापारी दिगपाल, जय नारायण,जनवीर,वीरेंद्रमिश्रा,रणवीर,संजय,व्रजेश,आदि ने बताया कि टीएचडीसी तत्काल ड्रेनेज निर्माण व्यवस्था के साथ इस पर सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दें जिससे भविष्य में होने वाले खतरे से बचा जा सके।  टीएचडीसी के डिप्टी मैनेजर अतुल बहुगुणा ने बताया की  शक्ति पुरम कॉलोनी, सूलीटांग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग में बह रहे बरसात का पानी दीवार के अंदर घुस जाने पर  दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । उन्होंने बताया कि बीआरओ का  जिला सहकारी बैंक के पास कलवर्ल्ड (नारदाना)बंद होने तथा ड्रेनेज की व्यवस्था न होने पर सारा पानी दीवारों में घुस गया और निर्मित गेविन वाल के क्षतिग्रस्त होने के साथ निर्माणाधीन एस डी आर ए कंक्रीट वाल को भी खतरा पैदा हो गया है  जिससे टीएचडीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तत्काल उसकी सुरक्षा के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235