उत्तरकाशी- आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता 100 लीटर कच्ची शराब सहित 2500 लीटर लहन को किया नष्ट - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 18, 2021

उत्तरकाशी- आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता 100 लीटर कच्ची शराब सहित 2500 लीटर लहन को किया नष्ट


 उत्तरकाशी- आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता 100 लीटर कच्ची शराब सहित 2500 लीटर लहन को किया नष्ट


उत्तरकाशी।। आबकारी विभाग उत्तरकाशी  अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार  कार्यवाही कर रहा  है  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में आबकारी विभाग उत्तरकाशी ने धनारी पट्टी खोलिया एवं ईड गांव के जंगलों  में 100 लीटर कच्ची शराब  सहित 2500 लीटर लहन को नष्ट किया लेकिन इस कार्य को करने वाले लोग आबकारी विभाग की गिरफ्त में नहीं आ पाए ।आबकारी विभाग ग्रामीणों से पूछताछ कर रहा है ।कि इस कच्ची शराब के कारोबार में कौन-2 लोग लिप्त है ।वहीं कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश,आबकारी निरीक्षक यसवंत सिंह,उप आबकारी निरीक्षक गणेश सिंह,आबकारी सिपाई गजेंद्र सिंह ,नकुल तोमर,भीम प्रसाद मौजूद रहे।


प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि हम जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ हमारी लगातार कार्यवाही जारी  हैं धनारी पट्टी के खोलिया एवं ईड गांव में लंबे समय से कच्ची शराब के कारोबार की सूचना आ रही थी   हमारी टीम ने मौके पर जाकर कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया है जो इस कच्ची शराब के उत्पादन में लिप्त है उनकी तलाश जारी है वहीं प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि धनारी पट्टी को सर्वप्रथम  कच्ची शराब से मुक्त करवाना मेरा लक्ष्य है।  




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235