उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण काल मे फ्रंट वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य,पुलिस,आंगनबाड़ी,आशा,सफाई आदि कर्मियों को संजय डोभाल ने वितरित किये सेनेटाइजर,मास्क,ओ.आर. एस.घोल
उत्तरकाशी।। संजय डोभाल आजकल लगातार यमुनोत्री विधानसभा में ऐसे लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित करने का कार्य कर रहे है जो इस कोरोना महामारी में फ्रंट वारियर्स के रूप कार्य कर रहे है ।कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल ने कोरोना महामारी अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी .पुलिस. सफाई . आंगनवाड़ी .आशा आदि. कर्मियों की सुरक्षा के लिए इन सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स को सैनिटाइजर मास्क ओ.आर. एस. आदि सामग्री जगह जगह वितरित कर रहे हैं।
साथ ही यमुनोत्री विधानसभा में गंगा वैली के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने नगर पालिका क्षेत्र सहित विकासखंड चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के कोरोना बीमारी से पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाने ले जाने की व्यवस्था गमरी .दिचली. दसगी. भण्डारसु सहित नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ के लोगों के लिए की गई है साथ ही नगर क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों के लिए पेयजल टैंकर की व्यवस्था भी कर दी गई है । यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय डोभाल एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ ने कहा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करवाएं।
इस मौके पर नौगांव प्रमुख प्रतिनिधि अजविन पवार .जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मदन भंडारी. ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर. मीडिया प्रभारी राहुल रावत .विधानसभा मीडिया अध्यक्ष अरुण नौटियाल सचिन भट्ट आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment