उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क का घटिया निर्माण पहली बारिश को भी नहीं झेल पाया,सड़क के एक हिस्से पड़ी बड़ी दरार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 22, 2021

उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क का घटिया निर्माण पहली बारिश को भी नहीं झेल पाया,सड़क के एक हिस्से पड़ी बड़ी दरार

 सड़क पर दरार

उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क का घटिया निर्माण पहली बारिश को भी नहीं झेल पाया,सड़क के एक हिस्से पड़ी बड़ी दरार

उत्तरकाशी।।।प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर सड़क निर्माण,में घटिया कार्य के कारण चुंगी बड़ेथी में सड़क के बड़े हिस्से में भारी दरार आई है और बीते रोज हुई बारिश से सड़क की दीवाल भी भरभराकर गिर गई जिसमें एक ब्यक्ति के  गौशाला में सड़क का सारा मलबा और पानी से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत यह रहा कोई पशु हानि नहीं हुई ।ऑल वेदर सड़क का कार्य पहली बारिश को भी नहीं झेल पाया और घटिया गुणवत्ता से हुए कार्य की पोल खुल गई।

बताते चले कि पिछले रोज हुई भारी बारिश  से चुंगी बड़ेथी में गंगोत्री राष्ट्रीय पर सड़क के एक  हिस्से में भारी दरार पड़ गई। सड़क यह हिस्सा  कभी गिर सकता है जिससे आसपास निवास करने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है  इतना ही नहीं चंद्रमणी नौटियाल की गौशाला को भी भारी नुकसान हुआ है चंद्रमणी नौटियाल का कहना है कि ऑल वेदर सड़क के कारण मेरी गौशाला  क्षतिग्रस्त हुई है मैंने बैंक से लोन लेकर दुध उत्पादन का कार्य शुरू किया था। जिससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिल रहा था लेकिन बीते रोज हुई बारिश से सड़क का सारा मलबा मेरी गौशाला में घुस गया जिससे गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई।अभी सड़क एक हिस्से में बड़ी दरार पड़ी है जिससे हम लोगों को खतरा बना हुआ है।वहीं सड़क कार्यदायी कम्पनी से गौशाला के पुनःनिर्माण की मांग की है



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235