उत्तरकाशी- जनपद में आज कोरोना वायरस के मामले चौकने वाले एक साथ आए इतने कोरोना संक्रमित के मामले - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, April 19, 2021

उत्तरकाशी- जनपद में आज कोरोना वायरस के मामले चौकने वाले एक साथ आए इतने कोरोना संक्रमित के मामले

 उत्तरकाशी- जनपद में आज कोरोना वायरस के मामले चौकने वाले  एक साथ आए इतने कोरोना संक्रमित के 92 मामले  आये है


पीयूष टाइम्स की अपील-मास्क अवश्य पहिने,सामाजिक दूरी का पालन करें,बार-2हाथों को धोएं या सेनेटाइजर का प्रयोग करें,सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें


उत्तरकाशी।।।जनपद लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं जिसके कारण अब कोरोना संक्रमण  को लेकर हालत काफी संवेदनशील हो चुके है जहां एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार बैठक के कर रहा है और प्रयासरत है कि कोरोना संक्रमण को जनपद में किस प्रकार रोका जाए तो वही उत्तरकाशी में आज कोरोना वायरस  के 92 मामले चौकानेवाले सामने आए हैं जिसको लेकर जिला जिला प्रशासन की चिंताएं और  बढ़ गई है बताते चलें कि पिछले कुछ माह पूर्व उत्तरकाशी जनपद कोरोना मुक्त हो गया था।लेकिन अब लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।अगर एतिहात नहीं बरती गई  तो संक्रमण और ज्यादा बढ़ सकता है।


वहीं बात करें शिक्षण संस्थाओं की जब बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और निरस्त हो गई है तो शिक्षण संस्थाओं को भी फिलहाल बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  स्कूलों को बन्द कर देना चाहिए।लेकिन अभी जब कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है तभी भी स्कूल खुले हुए है यदि संक्रमण स्कूलों तक पहुंचा तो हालात और खराब हो सकते है 


हेल्थ  बुलेटिन जनपद_उत्तरकाशी

   1*- वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार  *कोविड-19* नियंन्त्रण के लिए आज जनपद में कुल *2021* टीके लगाये गये। जिसमें *941* 1st dose व *1080* 2nd dose लगाये गये। आज ब्लॉक- भटवाड़ी में *448* डुण्डा में *246*, चिन्यालीसौड़ में *190* नौगांव में *700* पुरोला में *166* व मोरी में *271* टीके लगाये गये।

*-* वर्तमान तक जनपद में कुल *69269* व्यक्तियों को 1st Dose टीके व *17793* व्यक्तियों को 2nd Dose टीके लगाये जा चुके हैं।

*2*- जनपद से आज *330* कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से आज *1260* नमूनों की रिपोर्ट आई है और जनपद में आज *76* RTPCR, *09* ट्रूनाट व *7* एन्टीजन पॉजिटिव रिपोर्ट पायी गई।

*3*- जनपद से कुल *121035* सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से वर्तमान तक *111878* की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जनपद में *4012* की रिपोर्ट पॉजिटिव एवं *2204* नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में *186* *Covid-19* पॉजिटिव केस एक्टिव है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235