उत्तरकाशी-कक्षा-कक्ष की कमी से जूझ रहा है महाविद्यालय समस्या को लेकर छात्र/छात्राओं ने नगरपालिका अध्यक्ष से की मुलाकात - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 21, 2021

उत्तरकाशी-कक्षा-कक्ष की कमी से जूझ रहा है महाविद्यालय समस्या को लेकर छात्र/छात्राओं ने नगरपालिका अध्यक्ष से की मुलाकात

 उत्तरकाशी-कक्षा-कक्ष की कमी से जूझ रहा है महाविद्यालय समस्या को लेकर  छात्र/छात्राओं ने नगरपालिका अध्यक्ष से की मुलाकात,  

उत्तरकाशी।।।। राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के एमए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया नगर पालिका अध्यक्ष से की मुलाकात। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष को एमए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में चल रही समस्याओं से अवगत कराया जिसमें उन्होंने बताया कि कक्षाएं सुचारू रूप से विद्यालय में नहीं चल पा रही है। जिसके पीछे की वजह उत्तरकाशी में अन्य जनपदों के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने उत्तरकाशी महाविद्यालय की ओर रुख करते हैं। जिसके चलते महाविद्यालय में बैठने के लिए कक्षा कक्षों की कमी है  इस कारण  महाविद्यालय के कर्मचारियों व अध्यापको को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। महाविद्यालय स्टाफ को प्रथम, द्वितीय,व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को एक ही जगह पर अध्ययन कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 



वही इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को आश्वासित किया की जिला प्लान की बैठक में  इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही दूरभाष द्वारा उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से संपर्क साधा। वही नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पालिका जेई को स्टीमेट बनाकर कार्य मे लगने वाले खर्चे का जायजा मांगा। महाविद्यालय में कमरे बनाकर इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करेंगे साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि कोविड काल के दौरान अनेक तरह की समस्याओं के चलते विकास कार्य जनपद में बाधित हुए हैं। जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय परिवार को भी अनके छोटी बड़ी  समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किंतु बोर्ड बैठक में यह इस प्रस्ताव को रखेंगे  अध्यक्ष नगर पालिका अपने स्तर पर स्वयं देखकर इस समस्या का निराकरण करेंगे। वहीं अध्यक्ष के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का धन्यवाद किया।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235