देहरादून-आज देहरादून में होगी विधानमंडल दल की बैठक,उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की रेस में अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 10, 2021

देहरादून-आज देहरादून में होगी विधानमंडल दल की बैठक,उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की रेस में अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे

 देहरादून-आज  देहरादून में  होगी विधानमंडल दल की बैठक,उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की रेस में अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे 

  


देहरादून।।।कल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जैसे ही  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौंपा तो उस समय से ही ये कयास लगाए जा रहे है कि अब उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके को लेकर लगातार राजनीति चर्चाओं का माहौल गर्म है ।वहीं मुख्यमंत्री की दौड़ में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वह नाम अनिल बलूनी का है जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद और भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बेहद करीबी है  दूसरा नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का है इसके बाद तीसरा नाम सतपाल महाराज का है जो त्रिवेंद्र सरकार में केबिनेट मंत्री रहे है ,चौथा नाम अजय भट्ट का जो पार्टी के कद्दावर नेता और इस समय नैनीताल से लोकसभा सासंद है , पंचवा नाम धन सिंह रावत का है जो त्रिवेंद्र सरकार में राज्य मंत्री रहे है।



बताते चलें कि कल देर शाम भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ,पर्यवेक्षक रमन सिंह और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यन्त गौतम देहरादून पहुंच चुके है आज लगभग 10 बजे से पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम की मौजूदगी में भाजपा पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होगी।जिसमे भाजपा के सभी विधायक और उत्तराखंड के सांसद मौजूद रहेंगे लेकिन बताया ये जा रहा कि इस बैठक में राज्यसभा सांसद सम्मलित नहीं हो रहे है बैठक में  नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।वहीं सूत्र बताते है कि भाजपा हाई कमान ने मुख्यमंत्री का नाम पहिले से ही तय किया हुआ है कि किसको उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव है वहीं केंद्रीय भाजपा की टीम को पता कि किसको राज्य की बागडोर देने पर राज्य में 2022 में भाजपा की सरकार बन सकती है 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235