उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में बह रही एक बुजुर्ग महिला को रेस्कयू करके बचाया उत्तरकाशी पुलिस ने - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 28, 2021

उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में बह रही एक बुजुर्ग महिला को रेस्कयू करके बचाया उत्तरकाशी पुलिस ने

 उत्तरकाशी-भागीरथी नदी में बह रही एक बुजुर्ग महिला को रेस्कयू करके बचाया उत्तरकाशी पुलिस ने



उत्तरकाशी।।। भागीरथी नदी में केदार घाट पर एक बुजुर्ग महिला के बहने की सूचना मिलते ही  थाना कोतवाली उत्तरकाशी की पुलिस  टीम  आवश्यक उपकरण के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और नदी मे बह रही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बहार निकाला गया, पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्राथमिक उपचार के लिए   जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया, जहाँ पर महिला की  स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

वहीं  थानाध्यक्ष कोतवाली विनोद थपलियाल  व पुलिस, फायर, एसडीआरएफ भी  राहत कार्य हेतु मौके मौजूद रहे 




   रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235