उत्तरकाशी- पीआरडी के 120 जवानों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन,प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीआरडी जवान ""कुम्भ ड्यूटी"" के लिए जाएंगे हरिद्वार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 6, 2021

उत्तरकाशी- पीआरडी के 120 जवानों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन,प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीआरडी जवान ""कुम्भ ड्यूटी"" के लिए जाएंगे हरिद्वार

 उत्तरकाशी- पीआरडी के 120 जवानों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन,प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीआरडी जवान ""कुम्भ ड्यूटी"" के लिए जाएंगे हरिद्वार 






उत्तरकाशी।।।।प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी की ओर से मनेरा  खेल मैदान में आयोजित  पुनःप्रशिक्षण शिविर  का आज शानिवार को मुख्य अतिथि रमेश सेमवाल अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष और अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने समापन करवाया।120  पीआरडी जवानों को 15 दिनों तक  मनेरा खेल मैदान  में प्रशिक्षण दिया गया ।सभी प्रशिक्षण ले रहे पीआरडी के जवानों ने  15 दिनों तक  स्वयंसेवको को ड्रिल के साथ साथ आपदा एवं खोज बचाव का प्रशिक्षण  दिया गया। समापन अवसर मुख्य अतिथि रमेश सेमवाल अध्यक्ष  नगर पालिका  ने सभी जवानों को हरिद्वार कुंभ ड्यूटी जाने व हरिद्वार में ड्यूटी करने के लिए शुभकामनाएं दी रमेश सेमवाल ने कहा कि पीआरडी के जवान  आज हमारे जनपद के लिए रीड की हड्डी जैसे बन गए है पीआरडी जवानों के  द्वारा आपदा या हर परिस्थितियों  के  दौरान हर  समय मुस्तेदी से काम करते  है ।


इस अवज़र पर  युवाकल्याण अधिकारी ने सभी जवानों को शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल , युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी , कैम्प इंचार्ज  प्रवेश पैन्यूली, सहायक कैम्प इंचार्ज  मानवेन्द्र राणा व प्रकाश भंडारी, राजकुमार  जयदेव चौहान, धनेस्वर रावत , राकेश मिश्रा, गजेंद्र राणा, मस्तान भंडारी, चैन सिंह, जयपाल आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235