उत्तरकाशी-"कोरोना काल" मे आउटसोर्सिंग से नियुक्त किये गए कर्मियों को 6 माह से मानदेय नहीं मिला ,और अब सेवा समाप्ति के भी आदेश हुए जारी
उत्तरकाशी।।।।कोरोना काल (covid-19) में जेड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड संस्था से आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त किये गए कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की फिक्र न करते हुए बड़ी मेहनत से कोविड अस्पतालों में मरीजों की सेवा में दिन-रात कार्य किया।लेकिन इन कर्मियों को पिछले 6 माह से मानदेह नहीं मिला और अब ""जेड सिक्योरिटी"" संस्था ने 23 फरवरी 2021 को इनकी सेवा समाप्ति के आदेश भी कर दिए है जिससे ये सभी covid-19 कर्मी काफी परेशान है इनका कहना है कि मानदेह भी नहीं और सेवा समाप्ति के भी आदेश कर दिए।
बताते चले कि इन covid-19कर्मियों का कहना है कि जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था और लोगों के मन मे कोरोना वायरस को लेकर भारी डर था लोग अपने घरों में कैद थे लेकिन हम सभी कर्मियों ने अपने घर परिवार की चिंता न करके ,लंबे समय तक अपने घरों से अलग रहकर तब इन कठिन हालतों में बड़ी मेहनत से अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा की और आज हम लोगों की सेवा समाप्ति की जा रही है और इतना ही नहीं हम लोगों को पिछले 6 माह से मानदेह भी नहीं मिला है जोकि हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है
वहीं सभी covid-19कर्मियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे इनकी मांग है कि हम सभी कर्मियों का शेष 6 माह के मानदेह का भुगतान शीघ्र किया जाए और हम सभी कर्मियों की सेवा को आगे बढाया जाए।
No comments:
Post a Comment