उत्तरकाशी -डुंडा में जनपद के स्थापना दिवस पर तीन दिनों से चल रहे विकास मेले का आज हुआ समापन्न ,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण रहे मौजूद
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद के स्थापना दिवस पर विकासखण्ड डुंडा के माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में पिछले तीन दिनों से चल रहे मेले के समापन दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण जी सम्मिलित हुए। मेले में माँ रेणुका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर सजवाण ने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। बिगत 5-6 वर्षों से जिसको स्वास्थ्य जागरूकता एवं विकास मेले के रूप में हर वर्ष संचालित किया जाता रहा है, किंतु इस वर्ष सरकारी उदासीनता एवं कोविड़ नियमावली के कारण इसमें सरकारी मदद न मिलने से इसका सरकारी स्वरूप बिल्कुल नदारद रहा किन्तु ग्रामीणों की आस्था एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से स्थानीय ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ पिछले तीन दिनों तक जमकर मेले का आनंद लिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सजवाण ने समस्त जनपदवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देकर यहां उपस्थित जन समूह को मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर उन्होंने देव डोलियों के साथ जमकर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर डुंडा के पूर्व प्रमुख , मेला संयोजक ठाकुर गजेंद्र सिंह परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्षा श्रीमती कविता परमार, ग्राम प्रधान डुंडा श्रीमती पुष्पा भट्ट, ललित भट्ट, नत्थी लाल घलवान, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment