उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, November 24, 2020

उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत,

 उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत,



उत्तरकाशी।।। विद्युत विभाग की लापरवाही कारण  एक मजदूर की मौत हो गई बताते चलें की आजकल विद्युत विभाग जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव मांडो  में बिजली के नए पोल लगा रहा है  जिसमें कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई जब कुछ मजदूर बिजली के पोल को खड़ा कर रहे थे तो अचानक बिजली का पोल मजदूर के सिर पर जा गिरा जिससे मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । आज जब मांडो गांव में कुछ  मजदूर बिजली के पोलों पर कार्य कर रहे थे तो एक मजदूर के सिर पर बिजली का पोल जा गिरा।जिससे मजदूर के सिर से काफी खून बह गया और मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया 


विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई  हैं क्योंकि बिजली के पोलों लगाने का काम मजदूर कर रहे है और जबकि धरातल पर कार्य कर रहे मजदुरों के साथ विभाग का कोई भी टेक्निकल ब्यक्ति नहीं रहता है खबर ये भी है कि जो ठेकेदार जिसको  विभाग ने कार्य करने के लिए नामित किया है उक्त ठेकेदार के द्वारा किसी भी मजदूर का इंसोरेंस नहीं किया हुआ है और मजदूर धरातल अपनी जान को जोखिम में डालकर बिना इंश्योरेंस के कार्य कर रहे है तो कितनी बड़ी लापरवाही  विभाग द्वारा हो रही है वहीं धरातल पर जब कार्य कर रहे मजदूरों से पूछा गया कि आपका इंश्योरेंस हो रखा है तो मजदूरों ने बताया कि हमारा कोई भी बीमा नहीं हुआ है 

विभाग के उच्च अधिकारियों को पूछा गया तो अधिकारी सारा ठीकरा ठेकेदार पर फोड़ रहे है 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235