उत्तरकाशी-तिलोथ सड़क मार्ग का हुआ चौड़ीकरण ,सड़क के चौड़ीकरण से आम जनता को मिलेगी सुविधा,संकुचित सड़क मार्ग होने से आये दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता था लोगों को
उत्तरकाशी।।।।तिलोथ पुल से आगे संकुचित सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य पूरा हुआ ,सड़क के चौड़ीकरण होने से आम जनता को अब सुविधा मिलेगी बताते चलें कि इस सड़क मार्ग से प्रति दिन हजारों स्कूली बच्चे और सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है और सड़क मार्ग संकुचित होने से आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता था लेकिन अब सड़क मार्ग के चौड़ीकरण होने से आम जनता को समस्या से निजात मिल गई है ।।
वहीं कल शुक्रवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने तिलोथ पुल से एमडीएस तक मोटर मार्ग के चैड़ीकरण व डामरीकरण कार्य का लोकापर्ण किया। इस मौके पर विधायक ने जसपुर सिल्याण के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जसपुर सिल्याण मोटर मार्ग को दो महीने के भीतर वन भूमि स्वीकृति मिलेगी
वहीं मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 39/2017 के तहत लोक निर्माण विभाग ने उत्तरकाशी ने तिलोथ पुल से उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग के किमी 3 तक 0.650 किमी लंबाई लागत 157.59 लाख रूपये संपर्क मार्ग का चैड़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी ने तिलोथ सड़क मार्ग में अच्छी गुणवत्ता का कार्य किया वहीं कल शुक्रवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने लोकापर्ण किया। इस मौके पर विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने कहा कि तिलोथ निवासियों समेत जिला मुख्यालय के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि तिलोथ मोटर मार्ग के इस हिस्से का चैड़ीकरण किया जाए, क्योंकि स्कूल, दफ्तर होने की वजह से यहां भीषण जाम से लोगों को जूझना पड़ता था। आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क का चैड़ीकरण व डामरीकरण किया गया जिससे अब यहां जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। विधायक ने कहा कि अगले दस से पंद्रह दिनों के भीतर तिलोथ पुल का अधूरा कार्य भी शुरू हो जाएगा और हमारा इस बात पर पूरा जोर है कि यह पुल अगले वर्ष की पहली छमाही तक बनकर तैयार हो जाए। विधायक जी ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने इसके खामिपूर्ण डिजायन को तत्कालीन विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर मंजूरी दी जिसके चलते यह काम लंबा खींचता गया लेकिन अब हमारी सरकार ने इस पुल के निर्माण की राह खोल दी है।।
इस मौके पर दुग्ध संघ अध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, तिलोथ सभासद गोविंद गुसांई, गंगोरी सभासद देवेंद्र चैहान, निदेशक उत्तराखड सहकारी समिति विजय संतरी, नगर अध्यक्ष सूरत सिंह गुसांई, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चैहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, विजय मखलोगा, राजेंद्र गंगाड़ी समेत अन्य मौजूद रहे।।
No comments:
Post a Comment