उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कलेश्वर मार्ग में लोग कई सालों से जलभराव की समस्या से परेशान,कल देर शाम हुई तेज बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी ,घरों में रखा सारा सामान हुआ खराब - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, September 3, 2020

उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कलेश्वर मार्ग में लोग कई सालों से जलभराव की समस्या से परेशान,कल देर शाम हुई तेज बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी ,घरों में रखा सारा सामान हुआ खराब


 उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कलेश्वर मार्ग में लोग कई सालों से जलभराव की समस्या से परेशान,कल देर शाम हुई तेज बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी ,घरों में रखा सारा सामान हुआ खराब


उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी नगरपालिका क्षेत्र  जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग में लोग जलभराव की समस्या से कई सालों से  परेशान है लेकिन जलभराव की समस्या का  कोई भी उपचार आजतक नहीं हो पाया है जिससे थोड़ी बारिश होने पर कालेश्वर मार्ग में भारी जलभराव तो होता ही है साथ मे लोगों के घरों में पानी घुस जाता है जिससे घरों में रखा सारा सामान खराब हो जाता है 


वहीं कल देर शाम  उत्तरकाशी मुख्यालय में हुई तेज बारिश से जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग में भारी जल भराव हो गया और लोगों के घरों में पानी गुस गया जिससे लोगों का घरों में रखा सारा सामान पानी से खराब हो गया 


इतना ही नहीं जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग में एक महिला घर पर ही एक संस्था अन्नपूर्णा नाम से  चलती है महिला का कहना है कि बैंक से ऋण लेकर हमने लघु उधोग घर पर ही खोला  है जिसमे ,कताई-बुनाई के कार्य किये जाते है लेकिन कल हुई बारिश और हमारे घर हुए जलभराव से हमारा सारा सामान खराब हो गया ।महिला का कहना है कि हमारा रोजगार का साधन सिर्फ यही है लेकिन सारा सामान पानी से खराब होने से हमारे सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है 


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कुछ रोज पूर्व  जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि भारी बारिश ,नहर नालों में जो भी मलबा आता है उसको तत्काल उठाया जाए,साथ सम्बंधित विभाग को 3 दिन के अंदर समस्या के समाधान के लिए सुनियोजित प्लान बनाने को कहा 


जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग के लोगों का कहना कि जलभराव की इस समस्या को लेकर ,जनप्रतिनिधियों, शासन प्रशासन के पास कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन वर्षों से समस्या जस की तस बनी है अब लोगों को इस जलभराव की समस्या से कब निजात मिलेगी कुछ कहना सम्भव नहीं 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल


No comments:

Post a Comment

1235