उत्तरकाशी- जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने 45 वर्षीय एक महिला के पेट से सर्जरी के दौरान 8 किलो का ट्यूमर निकाला। जिससे महिला की जान बच गई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, August 15, 2020

उत्तरकाशी- जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने 45 वर्षीय एक महिला के पेट से सर्जरी के दौरान 8 किलो का ट्यूमर निकाला। जिससे महिला की जान बच गई

 उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी  जिला अस्पताल  के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक  और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने 45 वर्षीय  एक  महिला के पेट से  सर्जरी के दौरान 8  किलो का ट्यूमर निकाला। जिससे महिला की जान बच गई 


बताते चलें कि डुंडा प्रखंड के धनारी पट्टी ग्राम मुसडग़ांव की जमुना देवी को अक्सर पेट दर्द रहता था लेकिन कुछ रोज पूर्व जमुना देवी का पेट दर्द बढ़ गया जिसके बाद परिजनों ने जमुना देवी को जिला अस्पताल लाया जिला अस्पताल में जमुना देवी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो पता चला कि जमुना देवी के पेट मे ट्यूमर है जिस पर ड़ॉ एस डी सकलानी ने महिला को सर्जरी करने की सलाह दी परिजनों ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ही ऑपरेशन करने का मन बनाया जिसके बाद डॉ सकलनी ने महिला का ऑपरेशन किया करीब 2 घण्टे से भी ज्यादा समय तक महिला के पेट की सर्जरी की गई जिसमें ड़ॉ सकलनी ने महिला के पेट से 8 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर महिला की जान बचाई सर्जन डॉ. सकलानी ने बताया कि हार्मोंस का संतुलन सही न होने के कारण शरीर में ट्यूमर बनता है  महिला के पेट में जो ट्यूमर था उससे यूरिन की नली दब रही थी। साथ ही गर्भाशय भी दब रहा था। डॉ सकलनी ने बताया कि अब महिला खतरे से बाहर है 


डॉ एस डी सकलनी पहिले भी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कई बड़े ऑपरेशन करके लोगों जान बचा चुके है उत्तरकाशी  सीमान्त जनपद है यहां पर अस्पताल में उतनी सुविधाएं नहीं है लेकिन बाबजूद इसके डॉ सकलनी गरीब लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है जनपद के  कई लोगों की  आर्थिक स्थिति  ठीक न होने के कारण लोग  हायर सेंटर में नहीं जा सकते है लेकिन ड़ॉ सकलनी ऐसे कई गरीब लोगों के सफल ऑपरेशन जिला अस्पताल में कर चुके है 


 रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235