उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत की किसानों को बड़ी सौगात जल्द खुलेगी उत्तरकाशी में कृषि मंडी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 6, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत की किसानों को बड़ी सौगात जल्द खुलेगी उत्तरकाशी में कृषि मंडी

उत्तरकाशी।।।गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि जल्द ही उत्तरकाशी के धनारी पट्टी के सिंगुणी गावं में  कृषि मंडी खुलेगी   
 गंगोत्री विधायक  गोपाल रावत ने कहा  उत्तरकाशी में  काश्तकारों के लिए कृषि मंडी खोली जाएगी जिससे काश्तकारों को काफी फायदा होगा इसके लिए सिंगुणी गावं में 0.545 हेक्टेयर भूमि कृषि मंडी के लिए स्वीकृत हो चुकी है और कृषि मंडी बनाने के लिए 11 करोड़ की धनराशि भी शासन से स्वीकृत हो चुकी  है और जल्द इस पर कार्य शुरू होगा वहीं विधायक ने कहा कि उत्तरकाशी के काश्तकारों की लंबे समय से कृषि मंडी खोलने  की मांग थी किसानों का कहना था कि  क्षेत्र में कृषि मंडी होनी चाहिए ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके आज काश्तकारों की यह मांग पूरी हुई  कृषि मंडी खुलने से किसानों उनके उत्पादन का सही मूल्य मिल पायेगा और बीच के बिचौलियों का खत्मा हो जाएगा ,काश्तकार सीधे अपने उत्पादों को  कृषि मंडी बेच सकेंगे

विधायक ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण प्रवासी लोग अपने घरों को आये है प्रवासी पुनः पलायन न करें इसलिए स्थानीय  लोगों के साथ-2 प्रवासियों को रोजगार से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है कृषि मंडी खुलने से काश्तकारों  के साथ-2 प्रवासी भी कृषि के माध्यम से अपना  स्वरोजगार कर  सकते है जिसमे कृषि मंडी खुलने सभी को अच्छा लाभ मिलेगा 

वहीं विधायक ने 2 अन्य बडी योजनाओं की भी  सौगात क्षेत्र के लोगों को  दी डुंडा के सैणी में मेगा पोर्ट तथा कोल्ड रूम बनाये जाएंगे मेगा पोर्ट 2 करोड़ 43 लाख की लागत बनेगा मेगा पोर्ट से किसानों को काफी लाभ मिलेगा मेगा पोर्ट से उत्पादों की स्टोरिंग,ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग होगी साथ ही कोल्ड स्टोर से लंबे समय तक उत्पाद सुरक्षित रहेंगे


इस मौके पर  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान , हरीश डंगवाल,जयबीर चौहान,  देवेंद्र चौहान, महावीर नेगी, बाल शेखर नौटियाल, ,राजेन्द्र डंगवाल,शुभम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235