उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 102 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर वाहन किया सीज
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी पुलिस की अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 102 किलोग्राम डोडा के साथ 2 लोगों को किया गिरप्तार बताते चलें कि पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लागातार चलाये जा रहे अभियान के तहत कल थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चिन्यालीसौड कान्सी तिराहा से दो ब्यक्ति मन्दीप सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी पंजाब 02- कसीस पुत्र राजकुमार निवासी लुधियाना पंजाब को वाहन संख्या PB11CU-4480 (Verna Car ) से 102.828 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया और वाहन को भी सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया,
पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रु0/- के नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई
पुलिस टीम में
उ0नि0 समीप पाण्डेय- थाना धरासू
उ0नि0 विनोद पंवार- थाना धरासू
हे0कानि0 सुनील रावत-थाना धरासू
कानि0 डोडी सिंह चौहान- थाना धरासू
कानि0 अनिल चौहान-थाना धरासू
कानि0 अनिल तोमर- थाना धरासू
कानि0 आनन्द खरोला-थाना धरासू
कानि0 अजय चन्देल- थाना धरासू।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment