उत्तरकाशी मुख्यालय में कपूर गली को जिला प्रशासन ने कंटेन्मेंट जॉन में तब्दील कर रखा है और लगातार इसी इलाके से कोरोना वाइरस के मामले सामने आ रहे है लेकिन एक परिवार जो मूल रूप से ब्यवसाई है इस परिवार के लोगों ने कोविड के नियमों का उलंघन किया है वही उत्तरकाशी थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि कंटेन्मेंट जॉन कपूर गली में एक ही परिवार के 6 सदस्यों पर आपदा एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है इस परिवार के सदस्यों ने कंटेन्मेंट जॉन कोविड के नियमों का उलंघन किया बताते चलें कि इस परिवार के 2 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी लोगों की सेम्पलिंग भी जांच के लिए भेजी जा चुकी है ,covid-19 के नियमों के तहत ,उलंघन करने पर समाज मे कोरोना संक्रमण फैलने और लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी मुख्यालय में कंटेन्मेंट जॉन कपूर गली में एक ही परिवार के 6 लोगों पर कंटेन्मेंट जॉन में covid-19 नियमों का उलंघन करने पर धारा 188,269,270 आईपीसी, आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।।
good work
ReplyDelete