उत्तरकाशी-रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कोरोना वरियर्स को वितरित की आयुष रक्षा किट - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 3, 2020

उत्तरकाशी-रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कोरोना वरियर्स को वितरित की आयुष रक्षा किट

उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी  ऑडिटोरियम हॉल में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा  विधायक  गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट   विभिन्न कर्मचारियों, पुलिस, मीडिया, आदि लोगों को निःशुल्क वितरण की गई  

आयुष विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कोरोना रक्षक दवा तैयार की   जिसके खाने से व्यक्ति में कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति बढ़ जाती है| किट के अंदर आयुष रक्षा काढ़ा 300 ग्राम, अश्वगंधा वटी 30 वटी, संशमनी वटी 30 वटी उपलब्ध है l 

बता दें कोरोना रक्षक किट का निशुल्क वितरण अभियान पूरे प्रदेश में आयुष विभाग व  प्रशासन के अंतर्गत  चलाया जा रहा है l जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कुसुम लता उनियाल ने बताया कि आज 200 आयुष रक्षा किट का  वितरण किया गया है l

विधायक  रावत ने कहा कि आयुष रक्षा  किट ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक पहुच सके  इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जाएंगे  उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष रक्षा किट उपयोगी साबित होगी व इसके बहुयामी परिणाम प्राप्त होंगे l सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण व बचाव को लेकर प्रभावी रूप से कोरोना वारियर्स कड़ी मेहनत से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे है l 

वहीं जिलाधिकारी डा0  चौहान ने कहा कि बुखार, खांसी, जुकाम आदि लक्षणों के होने पर तत्काल अपना स्वस्थ्य परिक्षण करायें व आयुष रक्षा किट जन सामान्य, कोविड वारियर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बेहतर साबित होगी l 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, निवर्तमान पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता,  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, डॉ पमिता उनियाल जिला होम्योपैथिक अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रामाशंकर बलूनी, डॉक्टर हर्ष मणि नौटियाल, डॉ रतन मणि भट्ट, विजय पाल सिंह पयाल फार्मेसिस्ट,आदि उपस्थित थे l 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235