उत्तरकाशी-आस्था पर कोरोना भारी जनपद उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वाइरस के मामलों के चलते जिला प्रशासन का सख्त आदेश अब जलाभिषेक,समूहिक पूजा इत्यादि पर रहेगी रोक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 18, 2020

उत्तरकाशी-आस्था पर कोरोना भारी जनपद उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वाइरस के मामलों के चलते जिला प्रशासन का सख्त आदेश अब जलाभिषेक,समूहिक पूजा इत्यादि पर रहेगी रोक

उत्तरकाशी-आस्था पर कोरोना भारी जनपद उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वाइरस के मामलों  के चलते जिला प्रशासन का सख्त आदेश अब जलाभिषेक, समूहिक पूजा इत्यादि पर  रहेगी रोक

उत्तरकाशी।।।।जनपद उत्तरकाशी में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है इसी के चलते  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान  उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी उत्तरकाशी ने एक आदेश जारी किया कि अब  जनपद में मंदिरों/धार्मिक स्थलों में जलाभिषेक ,समूहिक पूजा इत्यादि आयोजन/गतिविधियों पर और  श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक पूर्णतः रोक लगाई है क्योंकि उत्तरकाशी धार्मिक नगरी है और खासकर श्रावण मास में मंदिरों में खासी भीड़ रहती है वहीं कोरोना संक्रमण न फैले इसको रोकने के लिए जलाभिषेक, और श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाई गई है 

वहीं जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है  कि कोई भी व्यक्ति जलाभिषेक हेतु मंदिरों में आवगमन न करें।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235