उत्तरकाशी-जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के ट्रांसफर से दुखी है उत्तरकाशी की जनता ,पहिले उत्तरकाशी की जनता जिलाधिकारियों के स्थान्तरण से परेशान थी हर छः माह में हो जाते थे ट्रांसफर, आज डॉ आशीष चौहान के ट्रांसफर से दुखी है जनता ,पर परिवर्तन प्रकृति का नियम है - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 31, 2020

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के ट्रांसफर से दुखी है उत्तरकाशी की जनता ,पहिले उत्तरकाशी की जनता जिलाधिकारियों के स्थान्तरण से परेशान थी हर छः माह में हो जाते थे ट्रांसफर, आज डॉ आशीष चौहान के ट्रांसफर से दुखी है जनता ,पर परिवर्तन प्रकृति का नियम है

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने , आराकोट की आपदा में  अहम भूमिका निभाई और जनपद  में 3 चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाये ,पहिले उत्तरकाशी की जनता जिलाधिकारी के ट्रांसफर से परेशान रहती थी लेकिन डॉ आशीष चौहान ने सफलता पूर्वक 2 साल 11 माह का कार्यकाल जनपद में पूरा किया  

उत्तरकाशी।।।जिलाधिकारी  डॉ. आशीष चौहान ने अपने कार्यकाल में उत्तरकाशी में कई ऐसे काम किये जिसके लिए उत्तरकाशी में  हमेशा डॉ चौहान को  याद किया जाएगा. सबसे बड़ी बात डॉ आशीष चौहान ने लोकतंत्र के पर्व उत्तरकाशी में 3 चुनाव ,नगरपालिका, लोकसभा,और पंचायत  चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन करवाये साथ ही उत्तरकाशी  आराकोट की आपदा के समय राहत बचाव कार्य में  स्वयं कई दिनों तक आपदाग्रस्त क्षेत्र में डटे रहे 
हर्षिल के सेब को पहचान दिलाने और उत्तरकाशी में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई.

 मृदुभाषी,सरल स्वभाव हमेशा गरीबों की मदद करने वाले  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान  का अब स्थान्तरण.हो गया है  डॉ आशीष चौहान की जगह अब  आईएएस मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी के नये जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी  गई है. मयूर दीक्षित इससे पूर्व  मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर थे. वे उत्तरकाशी जनपद के 52 वें डीएम होंगे. डॉ. आशीष चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी का पदभार दिया है.

जिलाधिकारी  डॉ. आशीष चौहान ने अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा और गंभीरता की वजह से जाने जाते हैं. उत्तरकाशी में आपदा के समय स्वयं मोर्चा संभलना कहीं पर दुर्घटना हो वह पर पहिले पहुँचना  और तत्काल त्वरित कार्य करवाना ,यहां तक कि गरीबों की मदद करना ,गरीब बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलवना  डॉ आशीष चौहान द्वारा जनपद हित के लिए किए गए कार्यों को  उत्तरकाशी की जनता कभी भूल नहीं पाएगी उनके काम में अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण भाव साफ तौर पर देखा जाता रहा है. डीएम आशीष ने आपदा के समय भी उत्तरकाशी में जिस कार्यशैली से काम किया उसे किसी भी कीमत पर नहीं भूला जा सकता है. 

. साल 2019 में उत्तरकाशी जनपद को डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में भारत सरकार पेयजल स्वच्छता, जलशक्ति मंत्रालय की और स्वच्छता के लिए पुरस्कार से नवाजा गया 

उत्तरकाशी में आपदा 2012 के बाद जब उत्तरकाशी में डॉ आर राजेश कुमार जिलाधिकारी थे उनके ट्रांसफर के बाद जनपद में कोई भी जिलाधिकारी एक साल तक भी  नहीं टिक पाए यहां तक कि कई बार उत्तरकाशी की जनता ने जिलाधिकारियों के ट्रांसफर पर धरना,प्रदर्शन भी किये कि आखिर जिलाधिकारी उत्तरकाशी जनपद में क्यों नहीं टिक पा रहे है लेकिन ड़ॉ आशीष चौहान अक्टूबर 2017 में उत्तरकाशी जनपद में 51 वें जिलाधिकारी बनकर
आये और अपना 2 साल 11 माह का   कार्यकाल कई अनगिनत कार्य कर सफलतापूर्वक पूरा किया 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235