उत्तरकाशी में आज 90 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव ,372 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी
-:वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उत्तरकाशी से आज 77 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 90 की रिपोर्ट आई है। जिसमे सभी नेगेटिव हैं।
-: जनपद से कुल 2797 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 2334 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 372 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
-:जनपद उत्तरकाशी में 91 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। वर्तमान में 21 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव है जबकि 69 रेकवर्ड हो चुके हैं जबकि 01 रेफर किया गया है।
-:जनपद में आज 312 प्रवासी आएं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। वर्तमान तक जनपद में 26934 प्रवासी प्रदेश व विभिन्न राज्यों से आ चुके है।
-: जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 22
एवं क्वारन्टीन वार्ड में 206 व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।
-: अब तक 17980 लोगों को घर भेजा जा चुका है औऱ 4528 लोगों को जिन्होंने 14 दिन क्वारन्टीन में पूरे कर लिए है उन्हें सर्विलांस में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment