उत्तरकाशी।।।।आज विश्व रक्तदान दिवस है इस अवसर पर उत्तरकाशी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी ने रक्तदान किया और सभी लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की रक्तदान कहीं न कहीं किसी की जन्दगी को बचाने में कितना महत्वपूर्ण है जहां आज पूरे विश्व सहित भारत देश कोरोना वायरस जैसी गम्भीर वायरस से जूझ रहा है लेकिन हमारे डॉक्टर कोरोना मरीजों को ठीक करने में अपनी अहम भूमिका निभा ही रहे है लेकिन साथ मे ये भी संदेश दे रहे है कि हमे रक्तदान करना चाहिए क्योंकिं एक ब्यक्ति का किया हुआ रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में बहुत महत्वपूर्ण होता है यहीं सन्देश उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी आमजन को दे रहे है
आज रक्तदान दिवस पर डॉ सकलानी ने स्वयं रक्तदान किया और साथ मे संतोष नौटियाल ,रोहित पवार , उदित भट्ट आदि ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सभी रक्तदातओ को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये
वहीं डॉ सकलानी ने कहा कि आज रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मे screnning के लिए नई ELISA ( READER & WASHER )मशीन को भी स्थापित किया गया। किया है जो काफी उपयोगी होगी
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment