विधायक गोपाल रावत ने भटवाड़ी ब्लॉक के पाही, द्वारी,गोरसाली, जखोल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर करवाया शुभारंभ, क्षेत्र की जनता ने विधायक का जताया आभार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 23, 2020

विधायक गोपाल रावत ने भटवाड़ी ब्लॉक के पाही, द्वारी,गोरसाली, जखोल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर करवाया शुभारंभ, क्षेत्र की जनता ने विधायक का जताया आभार

उत्तरकाशी।।।।।भटवाडी़ ब्लॉक के पाही द्वारी गोरसाली जखोल मोटर मार्ग के चौडी़करण व डारीकरण कार्य का गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ करवाया। भटवाडी़ से जखोल तक 14.5 किमी लंबे मोटर मार्ग के चौडी़करण व मराम्मत का यह कार्य एक साल में पूरा होगा। मोटर मार्ग के चौडी़करण व मरम्मत का काम शुरू करवाने पर पाही, द्वारी, गोरसाली, जखोल के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  का आभार जताया। 

सोमवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने भटवाडी़ पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भटवाडी़ पाही गोरसाली जखोल मोटर मार्ग की मराम्मत व चौडी़करण कार्य का शुभारंभ करवाया। सवा 8 करोड़ रूपये की लागत से 14.5 किमी लंबे इस मोटर मार्ग का चौडी़करण व मराम्मत का काम करवाया जा रहा है। ग्रामीण  लंबे समय से मोटर मार्ग को  दुरस्त  करवाने की मांग कर रहे थे  जिसके बाद  विधायक ने उक्त मोटरमार्ग की मराम्मत व चौडी़करण का कार्य को स्वीकृति दिलवाई। 

चौडी़करण व डामरीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर विधायक ने कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक  ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने और पुरानी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। विधायक  ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  व टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह  का आभार जताते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री  व टिहरी सांसद  की प्रेरणा व सहयोग से गांव गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया जा रहा है। विधायक  ने पीएमजीएसवाई को कार्यों में गुणवत्ता व तेज गति से कार्य करने  के निर्देश दिए
वहीं, इस मौके पर विधायक  ने लोगों से कोरोना से सुरक्षित रहते हुए काम काज को शुरू करने की अपील की। विधायक  ने कहा कि कोरोना एक सच्चाई है जिसे हम नकार नहीं सकते, ऐसे में हमें दो गज दूरी, मास्क पहनकर काम पर लौटना ही होगा। 

इस मौके पर ग्राम प्रधान पाही प्रीतम रावत, गोरसाली प्रधान नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राज किशोर  मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र रावत, अधिशासी अभियंता एस एल कुडि़याल, दीपक बहुगुणा, डीपीसी अरविंद नेगी, भूपेश रावत, अवतार सिंह नेगी समेत अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235